10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराजा अग्रसेन की 5140वीं जयंती आयोजित

महाराजा अग्रसेन की 5140वीं जयंती आयोजित पूर्णिया : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से महाराजा अग्रसेन की 5140वीं जयंती स्थानीय राजस्थान भवन में मनायी गयी. प्रख्यात चिकित्सक डा डी राम के नेतृत्व में महिलाओं ने महाराजा अग्रसेन के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. जयंती समारोह की अध्यक्षता करते हुए मारवाड़ी महिला […]

महाराजा अग्रसेन की 5140वीं जयंती आयोजित

पूर्णिया : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से महाराजा अग्रसेन की 5140वीं जयंती स्थानीय राजस्थान भवन में मनायी गयी. प्रख्यात चिकित्सक डा डी राम के नेतृत्व में महिलाओं ने महाराजा अग्रसेन के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. जयंती समारोह की अध्यक्षता करते हुए मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्ष कांता अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन का जन्म 3124 ईशा पूर्व हरियाणा के प्रताप नगर में हुआ था.

इन्होंने अग्रोहा में अपने साम्राज्य की स्थापना की थी. यहीं से अग्रवाल समाज का देश और दुनिया में प्रसार हुआ. उन्होंने कहा कि महाराजा पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने पशु बलि का विरोध किया था. उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज अपने व्यापार एवं समाजसेवा के लिए जाने जाते हैं. समाजसेवी नीलम अग्रवाल ने कहा कि वर्ष 1976 में भारत सरकार ने इनकी जयंती पर डाक टिकट जारी किया. अग्रोहा धाम में इनके नाम से तकनीकी संस्थान महाविद्यालय एवं विद्यालय संचालित है.

नेवी सेना में एक शीप का नाम महाराजा अग्रसेन रखा गया है. श्री अग्रवाल ने कहा कि देश में 16 हजार गोशाला अग्रवाल समाज की ओर से संचालित है. कहा कि अग्रवाल समाज देश में सर्वाधिक आयकर दाता है. देश के आयकर का 25 प्रतिशत भाग अग्रवाल समाज के व्यवसायियों की ओर से दी जाती है.

यहां तक कि देश का 60 प्रतिशत चेरिटी अग्रवाल समाज के सहयोग से संचालित हो रहा है. इस मौके पर मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सचिव नीशा गोयल, कोषाध्यक्ष इंदू अग्रवाल, सहायक सचिव रूपा जेजानी के अलावा ममता अग्रवाल, रीना लोहिया, सुनीता सर्राफ, पूनम पंसारी, सुशीला पटोदिया, रीता मित्रुका, मीना साडा, सुमन डागा, बबीता डोकानिया, चंपा डोकानिया, श्रवण जेजानी, सुभाष अग्रवाल, आलोक लोहिया आदि मौजूद थे. फोटो:- 25 पूर्णिया 20 एवं 21परिचय:- 20- माल्यार्पण करते डा डी राम एवं अन्य21- मारवाड़ी महिला सम्मेलन के सदस्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें