117 मतदान केंद्रों पर पांच कंपनी अर्धसैनिक बल होंगे तैनात बीकोठी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुल 117 मतदान केंद्रों पर पांच नवंबर को मतदान होगा. स्वच्छ व निर्भीक मतदान के लिए प्रखंड क्षेत्र में केंद्रीय अर्धसैनिक बल के पांच कंपनी जवान तैनात किये जायेंगे. प्रखंड क्षेत्र के कुल 117 मतदान केंद्रों में से 63 बनमनखी व 54 मतदान केंद्र रूपौली विधानसभा अंतर्गत है. नौ सेक्टरों में बांटा गया मतदान केंद्रप्रखंड क्षेत्र के मतदान केंद्रों को कुल नौ सेक्टरों में बांटा गया है, जिसमें बनमनखी क्षेत्र अंतर्गत पांच व रूपौली क्षेत्र अंतर्गत चार सेक्टर होंगे. सभी सेक्टरों में सेक्टर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात होंगे. बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि बनमनखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पांच सेक्टरों के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में राजेंद्र राम व एसएसपी मजिस्ट्रेट महेंद्र प्रसाद यादव अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं. थानाध्यक्ष शिवचरण साह ने बताया कि क्षेत्र में 27-28 अक्टूबर तक केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के पहुंचने की संभावना है और मध्य विद्यालय हनुमान नगर क, मध्य विद्यालय औराही, मध्य विद्यालय देवरी, श्यामा उच्च विद्यालय भटोत्तर व मध्य विद्यालय मौजमपट्टी में केंद्रीय बलों के ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है, जहां पेयजल, शौचालय व रोशनी की समुचित व्यवस्था की गयी है. चार स्टेटिक मजिस्ट्रेट होंगे तैनात प्रखंड क्षेत्र के सभी 117 बूथों के लिए चार स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात होंगे. इसमें दो बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के पांच सेक्टरों व दो रूपौली विधानसभा क्षेत्र के चार सेक्टरों के लिए होंगे. सुबह सात से पांच बजे तक मतदानबीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर पांच नवंबर को सुबह सात बजे से पांच बजे संध्या तक मतदान होगा. उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर पंक्ति में खड़े होने वाले सभी मतदाताओं को मतदान करने का मौका दिया जायेगा. तीन नवंबर तक पहुंचेंगे पोलिंग व पेट्रोलिंग पार्टी बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी 117 मतदान केंद्रों पर तीन नवंबर को ही पोलिंग व पेट्रोलिंग पार्टी पहुंच जायेंगे. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में संवेदनशील एक भी मतदान केंद्र को घोषित नहीं किया गया है. जर्जर मार्ग की मरम्मतप्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्रों तक चिन्हित जर्जर सड़कों को मरम्मती का कार्य प्रारंभ है. प्रखंड क्षेत्र में कुल एक लाख 30 हजार 886 मतदाता मतदान करेंगे, जिसमें बनमनखी में 74 हजार 219 व रूपौली में 56 हजार 667 मतदाता मतदान करेंगे.
BREAKING NEWS
117 मतदान केंद्रों पर पांच कंपनी अर्धसैनिक बल होंगे तैनात
117 मतदान केंद्रों पर पांच कंपनी अर्धसैनिक बल होंगे तैनात बीकोठी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुल 117 मतदान केंद्रों पर पांच नवंबर को मतदान होगा. स्वच्छ व निर्भीक मतदान के लिए प्रखंड क्षेत्र में केंद्रीय अर्धसैनिक बल के पांच कंपनी जवान तैनात किये जायेंगे. प्रखंड क्षेत्र के कुल 117 मतदान केंद्रों में से 63 बनमनखी व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement