हमें किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं: पप्पू पूर्णिया. जो लोग धर्म व जाति के नाम पर समाज को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, उनसे मुझे सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. उक्त बातें मधेपुरा के सांसद सह जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने कही. वे शनिवार को स्थानीय शांति भवन में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. श्री यादव ने कहा कि राजद-जदयू गंठबंधन पर नकेल कसने की जरूरत है. लालू प्रसाद यादव कभी भी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनायेंगे और दोनों कभी एक साथ रह ही नहीं सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नरपिशाच कहते हैं, जबकि अपनी लड़की की शादी में उन्हें निमंत्रित कर बुलाये. वहीं नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे कल भी भाजपा की गोद में बैठे थे, आज भी हैं और कल भी रहेंगे. श्री यादव ने कहा कि नीतीश ने कहा भी था कि उन्हें भाजपा से परहेज नहीं, नरेंद्र मोदी से परहेज है. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के मुद्दे को दरकिनार कर लालू और नीतीश मांस जैसे मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब-जब राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गयी, उन्होंने हमेशा स्थिति को संभाला है. फारबिसगंज गोली कांड एवं किशनगंज की बिगड़ती स्थिति को उनके हस्तक्षेप से तनाव दूर किया गया. उन्होंने लालू-नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा कि मुनाजिर हसन, मो तस्लीमुद्दीन एवं परवीन अमानुल्ला जैसे को क्यों दरकिनार कर दिया गया. इस मौके पर सदर प्रत्याशी अरविंद कुमार साह उर्फ भोला, बायसी प्रत्याशी मो रूकनुद्दीन सहित डिप्टी मेयर संतोष यादव, दुर्गा यादव, राजेश यादव, पवन राय, इसराइल आजाद, हरीश चौधरी, पंकज यादव आदि मौजूद थे. फोटो:- 24 पूर्णिया 15 एवं 16परिचय:- 15- कार्यकर्ताओं को संबोधित करते सांसद पप्पू यादव 16- बैठक में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ता
BREAKING NEWS
हमें किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं: पप्पू
हमें किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं: पप्पू पूर्णिया. जो लोग धर्म व जाति के नाम पर समाज को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, उनसे मुझे सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. उक्त बातें मधेपुरा के सांसद सह जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने कही. वे शनिवार को स्थानीय शांति भवन में कार्यकर्ताओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement