पूर्णिया : जिला प्रशासन की ओर से शहरी क्षेत्रों में एक बार फिर सड़क किनारे अतिक्रमण अभियान चलाया गया. गुरुवार को बस स्टैंड, आर एन साह चौक एवं गिरजा चौक के आस पास फुटपाथ पर स्थित अवैध दुकानों को हटा दिया गया.
अतिक्रमण के खिलाफ अभियान में सदर एसडीओ रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह, सदर एसडीपीओ राज कुमार साह सहित नगर आयुक्त सुरेश चौधरी तथा केहाट एवं सहायक खजांची थाना पुलिस मौजूद थी. इस दौरान बस स्टैंड के सामने विकास बाजार की ओर से सड़क किनारे लगाये गये दर्जनों दुकानों को हटाया गया.
आर एन साह चौक स्थित सड़क किनारे लगाये गये सभी फल दुकानों को भी अतिक्रमण मुक्त किया गया. इसी प्रकार गिरजा चौक पर भी सड़क किनारे लगाये गये दर्जनों दुकान को भी हटाया गया. उक्त तीनों जगहों पर टेंपो खड़ा करने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गयी.
इस संबंध में सदर एसडीपीओ राज कुमार साह ने बताया कि सड़क किनारे अतिक्रमण से ऑटो चालक अपने ऑटो सड़क पर ही खड़ा करते हैं. इस वजह से यातायात में व्यवधान उत्पन्न होता है.
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने का अभियान शुरू किया गया है, जिसमें बस स्टैंड, आर एन साह चौक एवं गिरजा चौक के आस पास की सड़क शामिल है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा.
जिसके तहत लाइन बाजार एवं शिव मंदिर की ओर जाने वाले सड़क किनारे लगे दुकानों को हटाया जायेगा. नगर निगम आयुक्त सुरेश कुमार ने बताया कि लाइन बाजार से शिव मंदिर की ओर जाने वाले सड़क के दोनों ओर लगे डॉक्टरों के साइन बोर्ड की आड़ में सैकड़ों दुकानें अनधिकृत रूप से लगायी जाती है. जिससे जाम की स्थिति दिन भर बनी रहती है. बुधवार को माइकिंग कर सड़क किनारे लगाये दुकानों को हटाने की सूचना दी जा चुकी है.