14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकलियत की बेहतरी की भीख मांगने आया हूं: ओवैसी

अकलियत की बेहतरी की भीख मांगने आया हूं: ओवैसी – ओवैसी ने कहा – सीमांचल के मुसलमान कर्ज में डूबे हुए हैं. – लालू ने 15 वर्षों तक किया गुमराह- जिसने आपको रूलाया आप उसे रूलाइये – क्या हक की बात करना भड़काऊ भाषण है- हिंदू और मुसलमान मिल कर करे गीता और कुरान की […]

अकलियत की बेहतरी की भीख मांगने आया हूं: ओवैसी – ओवैसी ने कहा – सीमांचल के मुसलमान कर्ज में डूबे हुए हैं. – लालू ने 15 वर्षों तक किया गुमराह- जिसने आपको रूलाया आप उसे रूलाइये – क्या हक की बात करना भड़काऊ भाषण है- हिंदू और मुसलमान मिल कर करे गीता और कुरान की रक्षा- मोदी आरएसएस के इशारे पर चलते हैं – नीतीश विकास के नाम पर और लालू भैंस के नाम पर मांग रहे वोट ————————–बायसी. सीमांचल के मुसलमान बदहाल हैं. पहले कांग्रेस की सरकार ने और फिर लालू प्रसाद ने 15 वर्षों तक आप की भावना के साथ खिलवाड़ किया है. नरेंद्र मोदी सिर्फ भाषणबाजी करते हैं. मैं अकलियत की बेहतरी की भीख मांगने आया हूं. सभी लोग धोखेबाज हैं. मेरा यकीन हो तो मुझे वोट कीजिए, वरना आपकी किस्मत. उक्त बातें एआइएमआइएम के अध्यक्ष व सांसद असउद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को बायसी के सिमलबाड़ी चौक पर आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने अपने दलीय प्रत्याशी गुलाम सरवर के लिए जनता से वोट देने की अपील की. श्री ओवैसी ने कहा कि सीमांचल के 60 फीसदी मुसलमान कर्ज में डूबे हुए हैं और उनकी पूरी जिंदगी कर्ज चुकाने में ही बीत जाती है. मैं आपसे वोट मांगने इसलिए आया हूं कि अब तक पहले कांग्रेस और फिर लालू प्रसाद यादव ने आपको गुमराह किया और आपकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया. श्री ओवैसी ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि आपको जिसने रूलाया है आप भी उसे रूलाइये. यदि हमारी पार्टी की जीत होती है तो इलाके की तसवीर और तकदीर बदल जायेगी. हमें लोग कहता है कि ओवैसी भड़काऊ भाषण देता है. क्या अपनी हक की लड़ाई लड़ना भड़काऊ भाषण है. मैं तो यह सोचता हूं कि यहां हिंदू मुसलमान दोनों गीता और कुरान की मिलकर रक्षा करे. यदि कहीं मंदिर गिरता है तो मुसलमान के दिल से आह निकलनी चाहिए, फिर यदि कहीं मसजिद गिरता है तो हिंदू के दिल से आह निकलना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र नहीं है और यहां शुरू से ही दोनों कौम के लोग मिल-जुल कर रहते रहे हैं. उन्होंने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सिर्फ भाषण बाजी करते हैं. 15 माह में देश का क्या विकास हुआ है, यह सबको पता है. नरेंद्र मोदी घर-घर शौचालय बनाने की बात कह रहे हैं. मगर सीमांचल के लोगों के घरों में कितने शौचालय बने यह पूछने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मोदी आर एस एस के इशारों पर चलते हैं. आर एस एस के मोहन भागवत आरक्षण पर विचार की बात करते हैं, मगर मैं जब तक रहूंगा अपनी हक की लड़ाई लड़ता लड़ूंगा.लालू एवं नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं और लालू भैंस के नाम पर वोट मांग रहे हैं. इन लोगों का महा गंठबंधन नहीं है, वे सिर्फ यहां की जनता को बेवकूफ बना कर फिर से बिहार पर शासन करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अब मुसलमानों को जागने की जरूरत है और हक की लड़ाई लड़ने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें