10,054 पोस्टल बैलेट से होगा मतदान
पूर्णिया : पोस्टल मतदाताओं को मतदान के समय चुनाव के लिए जारी नियुक्ति पत्र व इपिक लाना जरूरी है. नोडल पदाधिकारी नंद किशोर साह ने बताया कि कुल 10054 पोस्टल मतदाताओं ने मतदान के लिए प्रपत्र 12 के तहत आवेदन दिया है जिसमें 7631 पूर्णिया जिला का तथा 2423 अन्य जिलों के पोस्टल मतदाता शामिल है.
नोडल पदाधिकारी श्री साह ने बताया कि मतदान कर्मियों के द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान पोस्टल मतदान होगा. जो कर्मी जिस दिन प्रशिक्षण लेंगे उसी दिन मतदान करेंगे. द्वितीय प्रशिक्षण 26 अक्तूबर से 02 नवंबर तक होगा. वोटिंग कंपार्टमेंट में गोपनीय तरीके से मतदान होगा. इसके बाद मतदाता फेसिलिटेशन मतपत्र बॉक्स में डाक मत पत्र डालेंगे.