14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डा इरशाद बने जिला कांग्रेस चुनाव प्रभारी

डा इरशाद बने जिला कांग्रेस चुनाव प्रभारी पूर्णिया : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश महासचिव डा इरशाद खान को पूर्णिया प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा विधान सभा चुनाव मोनिटरिंग कमेटी के पांच संयोजक सहित जिले में सात विधान सभा में 55 सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गयी है. इस संबंध में […]

डा इरशाद बने जिला कांग्रेस चुनाव प्रभारी

पूर्णिया : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश महासचिव डा इरशाद खान को पूर्णिया प्रभारी बनाया गया है. इसके अलावा विधान सभा चुनाव मोनिटरिंग कमेटी के पांच संयोजक सहित जिले में सात विधान सभा में 55 सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गयी है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश महासचिव सह पूर्णिया प्रभारी डा इरशाद ने बताया कि चुनाव मोनिटरिंग कमेटी का गठन जिला स्तर से विधान सभा स्तर तक किया गया है.

उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी गंठबंधन दल के सभी जिलाध्यक्ष एवं प्रत्याशी को गठन की गयी कमेटी को सहयोग करने की अपील की गयी है.

जिला स्तर पर गठित की गयी मोनिटरिंग कमेटी के पांच संयोजकों में आश नारायण चौधरी, मो अलीमुद्दीन, जवाहर किशोर उर्फ रिंकू यादव, विजेंद्र यादव एवं कार्यानंद कुवर शामिल है.

डा खान ने बताया कि बनमनखी विधान सभा क्षेत्र के लिए 06,धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के लिए 05, रूपौली विधान सभा क्षेत्र के लिए 11, पूर्णिया विधान सभा क्षेत्र के लिए 06, कसबा विधान सभा क्षेत्र के लिए 10, अमौर विधान सभा क्षेत्र के लिए 11 और बायसी विधान सभा क्षेत्र के लिए 06 सदस्यीय टीम बनायी गयी है.

इनमें उदयकांत झा, नूतन चौधरी, रंजन सिंह, नवीकांत झा, दिलीप प्रसाद साह, गौरीशंकर सिंह, अब्दुल हई, सुशील यादव, राहुल चौधरी, प्रोफेसर राजेंद्र यादव, मो तनवीर आलम आदि शामिल हैं. फोटो: 11 पूर्णिया 32परिचय: डा इरशाद अहमद खान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें