पहले बनाया गर्भवती,
अब दे रहे हैं धमकी खास बातें-बायसी थाना क्षेत्र की चरैया गांव का मामला-न्याय के लिए दर-दर की ठोकर खा रही नाबालिग-स्थानीय पुलिस से निराशा हाथ लगने के बाद डीआइजी से लगायी न्याय की गुहार-पीड़ता ने स्थानीय न्यायालय में दायर किया है परिवाद-अपनी जान खतरे में बता, जतायी है हत्या की आशंका
पूर्णिया : पहले जबरन दुष्कर्म किया. उसके बाद निकाह का आश्वासन दिया. और फिर लगातार यौन-शोषण के बाद गर्भवती हो चुकी बायसी थाना क्षेत्र की चरैया गांव की एक नाबालिग अब न्याय के लिए दर-दर की ठोकर खा रही है.
स्थानीय पुलिस से निराशा मिलने के बाद पीड़िता ने अब डीआइजी से गुहार लगायी है और स्थानीय न्यायालय में भी परिवाद दायर किया है.
डीआइजी को भेजे गये आवेदन में नाबालिग ने कहा है कि मार्च महीने में गांव के ही मोहम्मद नोमान का बेटा आले रसूल ने खेत जाने के क्रम में जबरन दुष्कर्म किया. विरोध किये जाने पर निकाह का वादा किया गया.
उसके बाद मिलने-जुलने का सिलसिला जारी रहा. इसी क्रम में वह गर्भवती हो गयी. अब आले रसूल अपने वायदे से मुकर गया है. उल्टे जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
पीड़िता ने कहा है कि दुष्कर्मी को एक स्थानीय जनप्रतिनिधि का संरक्षण मिल रहा है. पीड़िता ने आशंका जतायी है कि उसकी कभी भी हत्या हो सकती है. वहीं पीड़िता के भाई मुंतजीर ने बताया कि वह गुजरात में मजदूरी किया करता है, लेकिन बहन को न्याय दिलाने के लिए पांच माह से दर-दर भटक रहा है.
पीड़िता ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा ‘मुझे न्याय चाहिए, होनेवाले बच्चे को पिता का नाम चाहिए. ‘ फोटो: 11 पूर्णिया 11परिचय: पीड़िता के साथ परिजन