पूर्णिया : विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से आरंभ हुई. लेकिन पहले दिन एक भी प्रत्याशी नामांकन के लिए नहीं पहुंचे.
निर्वाची पदाधिकारी प्रत्याशियों के इंतजार में कार्यालय वेश्म में ही बैठे रहे. प्रत्याशियों के लिए नामांकन 15 अक्तूबर तक आखिरी तिथि निर्धारित है. जबकि 11 अक्टूबर को रविवार होने के कारण नामांकन नहीं हो सकेगा.ऐसे में संभव है कि आखिरी दिनों में नामांकन के लिए प्रत्याशियों की भीड़ बढ़ सकती है.
गुरुवार को 09 अभ्यर्थियों ने पूर्णिया तथा 02 ने कसबा विधानसभा क्षेत्र में नामांकन के लिए नाजिर रसीद कटायी. कसबा व पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र में नामांकन के लिए नाजीर रसीद समाहरणालय परिसर स्थित सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में काटा जा रहा है.10 हजार है निर्धारित राशिजिले के सातों विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के लिए नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है.नामांकन दाखिल करने के पूर्व प्रत्याशियों को नाजिर रसीद कटाना अनिवार्य है.
इसके तहत प्रत्याशियों को 10 हजार रुपये जमा कराना होता है. अनुसूचित जाति अथवा जनजाति के उम्मीदवारों को 05 हजार रुपये की छूट दी गयी है.जमा करायी गयी राशि वापस नहीं होगी. पूर्णिया के लिए 09 प्रत्याशी ने कटाया एनआरविधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने के लिए पूर्णिया (62) विधानसभा क्षेत्र से बुधवार को 09 प्रत्याशियों ने नाजिर रसीद कटायी
. मरंगा निवासी मानिक चंद यादव ने पहली रसीद कटायी, वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे. इसके अलावा मधुबनी निवासी राजेश रंजन व कटिहार जिला के सीरसा कॉलोनी निवासी कर्नल अक्षय यादव ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रसीद कटवाया. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रामनगर निवासी इंदु सिन्हा, सीपीआइ उम्मीदवार व रानीपतरा निवासी राजीव कुमार सिंह, सर्वजन कल्याण लोकतांत्रिक पार्टी प्रत्याशी सदर थाना क्षेत्र के बेगमबाद निवासी अखिलेश वर्मा,
जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी मधुबनी निवासी अरविंद कुमार साह भोला, आम जनता राष्ट्रीय पार्टी प्रत्याशी सदर थाना क्षेत्र के हसदा निवासी शेख अकबर अली व एसडीपीआइ प्रत्याशी रामबाग निवासी विजय उरांव ने भी नाजीर रसीद कटाया है.इसमें से विजय उरांव अनुसूचित जाति/जनजाति से आते हैं.कसबा से दो प्रत्याशी ने कटाया रसीदकसबा (58) विधानसभा क्षेत्र से बुधवार को केवल दो प्रत्याशियों ने नाजिर रसीद कटवाया है.दोनों प्रत्याशी निर्दलीय नामांकन दाखिल करेंगे.
इसमें केहाट थाना क्षेत्र के अहमद नगर निवासी अख्तर अली तथा कसबा के सिमरिया निवासी मो शाहिद शामिल हैं. दोनों द्वारा 10 हजार रुपये की राशि जमा की गयी. लौट गये कई प्रत्याशीपूर्णिया व कसबा विधानसभा क्षेत्र में नामांकन हेतु नाजिर रसीद कटाने अनुमंडल कार्यालय पहुंचे कई प्रत्याशियों को लौटना पड़ा. दरअसल निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के मुताबिक नाजिर रसीद कटाने के लिए सुबह 11 बजे से शाम 05 बजे तक का समय निर्धारित है.
लेकिन कुछ प्रत्याशी निर्धारित समय से देर से पहुंचे. लिहाजा उन्हें लौटना पड़ा.सुरक्षा के हैं पुख्ता इंतजामअनुमंडल कार्यालय में नामांकन के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. बुधवार को पदाधिकारियों को छोड़ किसी भी अन्य वाहन को अनुमंडल कार्यालय में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी. सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त पुलिस बल व दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. साथ ही वीडियोग्राफर भी तैनात किया गया है.
प्रत्याशी कचहरी की ओर से बने समाहरणालय के पश्चिमी गेट से प्रवेश कर सकते हैं. लेकिन उनके वाहनों को भी समाहरणालय में प्रवेश की अनुमति नहीं है. दक्षिणी गेट पर बांस का बैरियर बना कर मार्ग को बंद कर दिया गया है.नहीं पहुंचे अधिकारी, बैठे रहे अधिकारीअधिसूचना जारी होने के उपरांत गुरुवार से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हुई.
लिहाजा पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह तथा कसबा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर रवि राकेश अपने कार्यालय में ही बैठे रहे. प्रत्याशी नामांकन के लिए नहीं पहुंचे. लिहाजा अधिकारी कर्मियों को निर्वाचन कार्य से जुड़े पहलुओं की जानकारी देते नजर आये.फोटो : 8 पूर्णिया 15परिचय : अनुमंडल कार्यालय के बाहर खड़े पुलिस अधिकारी