कसबा : पूर्व काबीना मंत्री मुन्ना मुश्ताक के निधन से प्रखंड क्षेत्र में शोक व्याप्त है. उनके निधन पर प्रखंड के प्रबुद्ध जनों ने शोक का इजहार किया है.
पूर्व वार्ड पार्षद मो इरफान कामिल ने मंत्री के निधन को समाज के लिए गहरी क्षति बताया. स्व मुश्ताक किशनगंज जिला के स्थायी निवासी थे. वे लंबे समय से बीमार थे.