13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाह आज पूिर्णया से करेंगे चुनावी शंखनाद

पूर्णिया : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को पूर्णिया पहुंच रहे हैं. वे स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम में दिन के 10 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. जानकारी देते हुए पार्टी के जिला प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने बताया कि श्री साह हैलीकॉप्टर से सीधे इंदिरा गांधी स्टेडियम मैदान में बनाये गये हैलिपेड पर […]

पूर्णिया : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को पूर्णिया पहुंच रहे हैं. वे स्थानीय इंदिरा गांधी स्टेडियम में दिन के 10 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे.

जानकारी देते हुए पार्टी के जिला प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने बताया कि श्री साह हैलीकॉप्टर से सीधे इंदिरा गांधी स्टेडियम मैदान में बनाये गये हैलिपेड पर उतरेंगे.

उनके साथ केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्री अनंत कुमार, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे एवं पूर्व सांसद उदय सिंह हेलीकॉप्टर से पूर्णिया पहुंचेंगे. श्री दीपक ने बताया कि अमित साह पूर्णिया दौरे पर पहली बार आ रहे हैं.

सभा की समाप्ति के बाद वे मंच के निकट स्थानीय पत्रकारों से वार्ता करेंगे और पटना के लिए प्रस्थान कर जायेंगे.

गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शाह एक सप्ताह के चुनावी दौरे पर बिहार आये हैं. वे अब तक कई स्थानों पर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर चुके हैं.
लेकिन पूर्णिया दौरा इस मायने में अलग है कि बिहार के चुनाव में श्री शाह पूर्णिया से ही चुनावी बिगुल का शंखनाद करेंगे. उल्लेखनीय है कि सुपौल में पार्टी का चुनाव के बाबत क्षेत्रीय कार्यालय संचालित हो रहा है. लेकिन चुनावी सभा के आगाज के लिए पूर्णिया को ही चुना गया है.
जानकारों की मानें तो यह एक रणनीति का हिस्सा है, क्योंकि सीमांचल में लोकसभा चुनाव में भाजपा को निराशा हाथ लगी थी. विधान पार्षद दिलीप कुमार जायसवाल ने बताया कि श्री शाह की इच्छा थी कि जो सीमांचल लोकसभा चुनाव में बदलाव से अछूता रहा है, वहीं के लोगों से वे परिवर्तन का पहला आह्वान करना चाहते हैं.
श्री जायसवाल ने कहा कि पहली आम सभा की मुकम्मल तैयारी हो चुकी है और सीमांचल परिवर्तन का गवाह बनेगा. वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को एसपी निशांत कुमार तिवारी ने पुलिस अधिकारियों के साथ इंदिरा गांधी स्टेडियम स्थित सभा स्थल के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और कनीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें