जानकीनगर : सरसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मझुआ प्रेमराज पंचायत के अमनाही मुसहरी में पुलिसिया छापेमारी के दौरान 130 लीटर अवैध शराब बरामद हुआ. इसके अलावा 20 टीना अर्द्ध निर्मित शराब,
काफी मात्रा में शराब निर्माण में उपयोग किया जाने वाला बरतन तथा कच्चा सामग्री भी बरामद किया गया है. जानकारी अनुसार बुधवार की शाम दो जगहों पर थानाध्यक्ष घनश्याम कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गयी.
जिसमें अमनाही मुसहरी निवासी रंजीत ऋषिदेव, गौनर ऋषिदेव एवं मंजय ऋषिदेव के घरों से 60 लीटर तथा बरैना दक्षिण टोला निवासी रसिक लाल महतो के घर से 70 लीटर अवैध देशी शराब की जब्ती की गयी. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि अवैध शराब के धंधा में लिप्त इन कारोबारियों के विरुद्ध सरसी थानाकांड संख्या 167/15 तथा 168/15 दर्ज की गयी है.
साथ ही अवैध शराब के भट्ठी को पूर्णत: ध्वस्त कर दिया गया है. बताया कि घटना स्थल से फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है. छापेमारी के दौरान सअनि कालीचरण पासवान, सिपाही राजेश कुमार, अभिषेक कुमार, विनय कुमार, रामजी यादव व ग्रामीण पुलिस के जवान मौजूद थे.