धमदाहा : जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सिंह एवं पीडी राजेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रखंड क्षेत्र के कृषि सलाहकारों की ओर से बुधवार मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी.
रैली के दौरान लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान की अपील की गयी. साथ ही अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की गयी.
रैली के दौरान मुख्य बाजार होते हुए धमदाहा मध्य, धमदाहा दक्षिण प्राथमिक विद्यालय चंडी स्थान, पंचायत भवन धमदाहा दक्षिण, आदर्श संस्कृत मध्य विद्यालय काली स्थान आदि स्थलों का भ्रमण किया गया. इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद, कृषि सलाहकार सुजीत कुमार, मो इकबाल, मनोज कु सिंह, आलोक कुमार झा, भुवन भास्कर, रितेश कुमार सिंह, मो नौशाद, विजय कुमार गुप्ता, रविशु कुमार सिंह, संजीव भगत, प्रमोद कुमार पांडे, शिवशंकर आदि मौजूद थे.