थाना क्षेत्र के बनैली-सधुवैली के बीच िस्थत बरतनियां पोखर के पास की घटना
Advertisement
जमीन में दफन मिला टुकड़ों में खंडित अज्ञात शव, दहशत
थाना क्षेत्र के बनैली-सधुवैली के बीच िस्थत बरतनियां पोखर के पास की घटना कसबा/पूर्णिया : थाना क्षेत्र के बनैली-सधुवैली के बीच अवस्थित बरतनियां पोखर के पास टुकड़े में किया हुआ एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. शव को टुकड़ों में कर बोरा के अंदर रख पोखर के निकट जमीन में दफन कर […]
कसबा/पूर्णिया : थाना क्षेत्र के बनैली-सधुवैली के बीच अवस्थित बरतनियां पोखर के पास टुकड़े में किया हुआ एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है.
शव को टुकड़ों में कर बोरा के अंदर रख पोखर के निकट जमीन में दफन कर दिया गया था. बुधवार की अहले सुबह शौच जाने के दौरान कुछ ग्रामीण जमीन से बाहर शव के हाथ को देखते ही भौंचक रह गये. देखते ही देखते पोखर पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी. इस संबंध में स्थानीय मुखिया मो जैनुल को घटना की सूचना दी गयी. मौके पर कसबा थानाध्यक्ष विजय कुमार ने सदल-बल पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया.
सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ राज कुमार साह, एसडीपीओ निशित प्रिया व अंचलाधिकारी अमर कुमार वर्मा ने शव को बारीकी से जांच की. शव पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया. इस संबंध में एसडीपीओ राज कुमार साह ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. अनुसंधान जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement