14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दमकल कर्मी की तत्परता से टला बड़ा हादसा

थोड़ी सी चूक होती तो जल जाता आधा शहर ट्रक ड्राइवर ने लिया सूझबूझ से काम, समय रहते गड्ढे में िगराया ट्रक गुलाबबाग के चंदन नगर चौक िस्थत अब्दुल्लाहनगर की घटना पूर्णिया : पाट (पटसन) लदे ट्रक में बिजली के तार से आग लगी और धू-धू कर ट्रक पर खुला लदा पाट जलने लगा. समय […]

थोड़ी सी चूक होती तो जल जाता आधा शहर

ट्रक ड्राइवर ने लिया सूझबूझ से काम, समय रहते गड्ढे में िगराया ट्रक
गुलाबबाग के चंदन नगर चौक िस्थत अब्दुल्लाहनगर की घटना
पूर्णिया : पाट (पटसन) लदे ट्रक में बिजली के तार से आग लगी और धू-धू कर ट्रक पर खुला लदा पाट जलने लगा.
समय रहते ड्राइवर ने गाड़ी बैक कर पानी जमा गड्ढे में गिरा दिया और दमकल कर्मियों ने ससमय मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया, नहीं तो अब्दुल्लाह नगर का आधा इलाका बरबाद हो जाता़
यह घटना गुलाबबाग के चंदन नगर चौक से सटे अब्दुल्लाहनगर की है. मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे एनएच 31 से सटे 12 फीट की ईंट सोलिंग सड़क से होकर पाट लदा ट्रक पाट व्यापारी नवीन के गोदाम के तरफ जा रहा था. इस दौरान विद्युत प्रवाहित 33 हजार वोल्ट के तार में पाट के सटने से आग लग गयी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पाट लदी गाड़ी से निकलते आग की लपटों को देख ड्राइवर ने समझदारी दिखायी और फौरन गाड़ी बैक गियर में डाल पीछे बढ़ाया और पानी जमा एक गड्ढे में गाड़ी पलट दी. घटना की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ी मौके पर पहुंची. घंटों मशक्कत कर आग पर काबू भी पाया.
इस दौरान तकरीबन दो-तीन घंटे तक इस घटना को लेकर भय व्याप्त रहा.
ट्रक पर खुला लदा हुआ था पाट : वाहन चालक के अनुसार त्रिवेणीगंज के पाट व्यापारी ने गुलाबबाग के नवीन कुमार नामक पाट व्यापारी को पाट बेचा था.
पहले गुलाबबाग स्थित नवीन के गोदाम पर पाट खाली होना था. रस्सा तिरपाल खोले जाने के बाद उक्त खरीदार ने अब्दुल्लाह नगर स्थित गोदाम पर माल खाली करने की बात कही. ड्राइवर ने बताया कि अगर गाड़ी में तिरपाल नहीं खुला रहता तो यह घटना नहीं घटती.
पहले भी घटी है घटना : स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब दो वर्ष पहले भी अनाज लदे एक वाहन में बिजली की तार से आग लगी थी. दोबारा घटी इस घटना के बाद स्थानीय लोग विद्युत विभाग तथा पाट कारोबारियों के खिलाफ आक्रोश में थे. लोगों का कहना था कि 12 फीट की लिंक सड़क में गोदाम है, ऊपर से ओवरलोड. अधिक हाइट वाली गाडि़यों के प्रवेश से यह घटना घटती है. आक्रोशित लोग घनी बस्ती में पाट गोदाम का विरोध कर रहे थे.
पास में ही थे कई गोदाम : घटनास्थल के आसपास ही कई पाट एवं जूट के बोरा, अनाज के गोदामों के साथ घनी बस्ती और दर्जनों लघु इकाइयां है. अलबत्ता पाट लदे ट्रक में आग लगने के बाद हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. स्थानीय लोगों ने बताया कि ड्राइवर और दमकल कर्मियों ने सूझबूझ और तत्परता नहीं दिखायी होती तो इस इलाके का बड़ा हिस्सा आग के चपेट में आ जाता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें