प्रतिनिधि : पूर्णिया जिले में चलाये जा रहे वाहन चेकिंग अभियान में बुधवार को 87 हजार 583 रुपये जुर्माने के रूप में वाहन मालिकों से वसूला गया.
इनमें टीकापट्टी से 28083 रुपये, कसबा से 2100 रुपये, मीरगंज से 4500 रुपये, भवानीपुर से 6100 रुपये, सदर थाना से 8000 रुपये, डगरूआ से 1500 रुपये, धमदाहा से 4600 रुपये, मधुबनी टीओपी से 1800 रुपये, रौटा 12,900 रुपये, जलालगढ़ से 2200 रुपये, केहाट से 9600 रुपये एवं जानकीनगर थाना क्षेत्र से 4100 रुपये एवं यातायात पुलिस द्वारा 2100 रुपये जुर्माना वसूला गया.