23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों में उपस्थिति कम

लगातार हो रही बारिश की वजह से सरकारी विद्यालयों में बच्चों की कम उपस्थिति देखने को मिली. सड़कों पर जलजमाव कीचड़ के कारण अभिभावकों ने बच्चें को स्कूल जाने से रोक दिया. खासकर शहरी क्षेत्र के निजी विद्यालय की गाड़ियों में भी अपेक्षाकृत कम बच्चों को स्कूल जाते देखा गया. ड्रेनेज सिस्टम फेल शहर में […]

लगातार हो रही बारिश की वजह से सरकारी विद्यालयों में बच्चों की कम उपस्थिति देखने को मिली. सड़कों पर जलजमाव कीचड़ के कारण अभिभावकों ने बच्चें को स्कूल जाने से रोक दिया. खासकर शहरी क्षेत्र के निजी विद्यालय की गाड़ियों में भी अपेक्षाकृत कम बच्चों को स्कूल जाते देखा गया.

ड्रेनेज सिस्टम फेल
शहर में ड्रेनेज की व्यवस्था नहीं रहने के कारण जलमजाव की समस्या विकराल होती जा रही है. नगर परिषद द्वारा वर्षा से पूर्व किसी प्रकार की जल निकासी की व्यवस्था नहीं करने के कारण पूरा शहर नारकीय स्थिति में है. पंचवटी चौक से गोकुल चौक तक की स्थिति जलमगA हो गयी है.
अभी बढ़ेगी परेशानी
फिलवक्त कोसी के इलाके में बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. आगामी बीस दिनों तक बारिश होने की संभावना है. ऐसी स्थिति में लोगों के सामने भोजन व रोजगार की समस्या भी उत्पन्न हो जायेगी. लोग बताते हैं कि पहली बारिश में ही स्थिति बदतर हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें