पूर्णिया : जिले में मॉनसून की बेरुखी समाप्त हो चुकी है. पिछले दो दिनों से मुख्यालय में लगातार बारिश हो रही है, जो गुरुवार को भी जारी रहा. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गयी.
तापमान में आयी गिरावट के कारण लोगों ने राहत की सांस ली है. वही दूसरी ओर लगातार हो रही बारिश ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं. शहर में जगह-जगह जल जमाव का नजारा देखा जा रहा है. सड़कें बारिश के पानी से लबालब हैं. जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को बाजार में अपेक्षाकृत कम भीड़-भाड़ देखी. आवश्यक कार्य से ही लोग सड़कों पर निकलते नजर आये.