9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष पैकेज मिलने पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न

पूर्णिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 18 अगस्त को बिहार दौरे पर सवा लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा पर बुधवार को आरएनसाव चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न मनाया गया. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़े और मिठाइयां बांटी गयी. मौके पर मौजूद पूर्व सांसद उदय सिंह ने कहा कि […]

पूर्णिया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 18 अगस्त को बिहार दौरे पर सवा लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की घोषणा पर बुधवार को आरएनसाव चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जश्न मनाया गया. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़े और मिठाइयां बांटी गयी.

मौके पर मौजूद पूर्व सांसद उदय सिंह ने कहा कि विशेष पैकेज मिलने से बिहार का सर्वागीण विकास होगा. कहा कि पूर्णिया से हवाई जहाज की नागरिक सेवा प्रारंभ करने के लिए 150 करोड़ रुपये का तोहफा कोसी और सीमांचल वासियों के लिए बड़ी उपलब्धि है.

उन्होंने एलपीजी गैस सेवा में बढ़ोतरी के लिए 06 करोड़ रुपये देने पर भी प्रसन्नता व्यक्त की. जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा ने कहा कि सवा लाख करोड़ के इस पैकेज में विभिन्न योजना मद में पूर्व में दिये गये 40 हजार करोड़ रुपये शामिल नहीं हैं. इस प्रकार एक लाख 65 हजार करोड़ रुपये से बिहार में विकास की गंगा बहेगी.

जबकि प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने कहा कि विशेष पैकेज के बाद राज्य में ठप पड़ा विकास कार्य प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा. इस मौके पर विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, महामंत्री राजू मंडल, संजय मिर्धा, ज्योति रानी, राजीव राय, मनोज सिंह, वीणा मल्लिक, मनोज सिन्हा, गुप्तेश कुमार, बुलबुल खान, चंदन सिंह, राजू सिंह, परितोष भारती, वीरेश यादव, डॉअनिल कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें