पूर्णिया : पिछले लगभग डेढ़ माह से स्वास्थ्य विभाग सिविल सजर्न के बिना चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग की कमान इस वक्त प्रभारी सिविल सजर्न के हाथों है.
उनके पास न तो कोई वित्तीय अधिकार प्राप्त है और न ही कोई दंडात्मक कार्रवाई करने का अधिकार मिला है. ऐसी स्थिति में जिले की स्वास्थ्य सेवा किस प्रकार संचालित हो रही होगी, अनुमान लगाया जा सकता है. जिले के तमाम पीएचसी समेत सदर अस्पताल की व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गयी है.
आउटसोर्सिग एजेंसी, पैथोलॉजी सेवा समेत कई महत्वपूर्ण कार्यों पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर कर्मचारी वेतन के अभाव मे परेशान हैं. स्वास्थ्य सेवाओं की रही सही कसर को भासा के डॉक्टर गुरुवार को हड़ताल पर जाकर पूरी करने पर आमादा हैं.