14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुपौली में दो मवेशी चोर धराये

टीकापट्टी:रुपौली थाना क्षेत्र के गदी ग्राम में दो मवेशी चोर रंगे हाथ पकड़े गये. उनका एक पिकअप वैन जब्त किया गया. चोर बुधवार की रात करीब 01 बजे एक गाय, एक बछड़ा, दो भैंस की चोरी कर पिकअप पर लाद रहे थे. इसी क्रम में ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया. बताया जाता है कि गदी […]

टीकापट्टी:रुपौली थाना क्षेत्र के गदी ग्राम में दो मवेशी चोर रंगे हाथ पकड़े गये. उनका एक पिकअप वैन जब्त किया गया. चोर बुधवार की रात करीब 01 बजे एक गाय, एक बछड़ा, दो भैंस की चोरी कर पिकअप पर लाद रहे थे. इसी क्रम में ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया.

बताया जाता है कि गदी ग्राम स्थित नाथ स्थान बांसबाड़ी ग्राम के दक्षिण पिकअप वैन लगा कर चोर स्थानीय सुमित्र देवी की एक गाय व राज किशोर मंडल की दो भैंसों को चुरा कर ले जा रहे थे. इसी बीच राजकिशोर की नींद खुल गयी. उसके द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों ने चोर को खदेड़ा. इस बीच चोर दो भागों में बंट गये. कुछ चोर दो भैंसों को लेकर भाग गये.

इधर अन्य चोरों का पीछा करते हुए ग्रामीणों ने एक गाय एवं एक बछड़ा सहित पिकअप वैन (बीआर10जीए/2795) को बरामद कर लिया. जबकि दूसरे ले भागे भैंसों की तलाश जारी है. बरामद पिकअप का चालक नवगछिया के राजेंद्र कॉलोनी का निवासी राजेंद्र कुमार साह बताया जाता है.

ग्रामीणों ने मुखिया रामचंद्र पंडित के सहयोग से पिकअप चालक सहित पकड़े गये चोर रंगरा थाना क्षेत्र के सधवा ग्राम निवासी रवी साह को पुलिस को सौंप दिया है. बताया जाता है कि पिछले करीब छह-सात महीनों से गदी ग्राम में चोरी की कई घटना हुई है. इस कारण लोग रतजगा करने लगे हैं.

इससे पूर्व में ग्रामीण पृथ्वी मंडल, छेदी पंडित, शालिग्राम पंडित, ब्रrादेव मंडल, श्याम लाल पंडित, विद्यानंद पंडित, वकील रविदास, जीवछ हरिजन के घर भी मवेशियों की चोरी की गयी है. पकड़ने वालों में नारायण मंडल, बबलू मंडल, राजकिशोर मंडल, मिथिलेश मुनि, हरिचंद्र मुनि, गजेंद्र मंडल आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें