14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध लॉटरी चलानेवाले गिरोह का भंडाफोड़

पूर्णिया: रविवार को एसपी निशांत कुमार तिवारी की ओर से गठित टीम ने बड़ी मात्र में विभिन्न राज्यों की लॉटरी, साढ़े 23 हजार नकद के साथ चार लॉटरी संचालकों को धर दबोचा. सोमवार को बरामद नकदी, लॉटरी टिकट और लॉटरी कारोबारियों के मेमो सहित गिरफ्तार कारोबारियों को एसपी कार्यालय लाया गया, जहां पुलिस कप्तान निशांत […]

पूर्णिया: रविवार को एसपी निशांत कुमार तिवारी की ओर से गठित टीम ने बड़ी मात्र में विभिन्न राज्यों की लॉटरी, साढ़े 23 हजार नकद के साथ चार लॉटरी संचालकों को धर दबोचा. सोमवार को बरामद नकदी, लॉटरी टिकट और लॉटरी कारोबारियों के मेमो सहित गिरफ्तार कारोबारियों को एसपी कार्यालय लाया गया, जहां पुलिस कप्तान निशांत कुमार तिवारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि गिरफ्तार लॉटरी संचालकों के खिलाफ सदर थाना में कांड संख्या 269/15 में लॉटरी रेगुलेशन एक्ट के तहत धारा 294(ए)/420 भादवि एवं 7(3) के तहत मामला दर्ज कर किया गया है.
सरगना पर मामला दर्ज : गिरफ्तार विश्वजीत सरकार पिता दुर्गा दास, खुश्कीबाग मिलनपाड़ा, विशाल कुमार पिता नरेश साह, चौहान टोला, दीपक कुमार पिता रमेश कुमार, सुभाष नगर खुश्कीबाग, छोटू कुमार पिता हरिलाल यादव, चौहान टोला के अलावा दो अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है. इसमें सरगना सुरेश चौधरी और राजू खान भी शामिल हैं. एसपी श्री तिवारी ने बताया कि शीघ्र ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
गेसिंग कारोबारियों की टूटी कमर
सूत्रों की मानें तो पिछले एक दशक में यह पहली बड़ी कायमाबी लॉटरी संचालकों के खिलाफ पुलिस को मिली है. हालांकि ऐसा नहीं है की पुलिस ने पहले कार्यवाही नहीं की है. लेकिन छोटी-छोटी कामयाबी एकाध गिरफ्तारियों के अलावा इतनी बड़ी कामयाबी पहले नहीं मिली थी. सूत्र बताते हैं कि सन्नी और विकास चौहान के बाद सुरेश चौधरी और राजू खान की गिरफ्तारी होती है तो की कमर टूट जायेगी. छापेमारी दल में अवर निरीक्षक मनीष कुमार, आदित्य कुमार, हवलदार प्रदीप साह आदि शामिल थे.
खुश्कीबाग, चौहान टोला मुख्य अड्डा
बताया जाता है कि गेसिंग कारोबार के संचालकों का मुख्य अड्डा खुश्कीबाग और चौहान टोला है. यही से पूरे जिले में लॉटरी का कारोबार संचालित होता है. बल्कि इन जगहों पर बजाप्ता इस कारोबार से जुड़े सरगना यहां विरोध करने वालों पर अपनी दबंगई भी दिखाते हैं. अलबत्ता आम आदमी इनसे दूर रहना ही मुनासिब समझता है.
सैकड़ों एजेंट है बहाल
लॉटरी कारोबार के इस कार्य में पुलिस के हत्थे चढ़े युवकों के अलावा शहर में अभी सैकड़ों एजेंट है. बताया जाता है कि थोक कारोबारियों द्वारा सैकड़ों खुदरा कारोबारी बहाल किये गये हैं. अगर पुलिस जब्त मेमो, रजिस्टर को खंगाले तो कई दर्जन बल्कि सैकड़ों और छोटे-बड़े कारोबारी के नाम सामने आयेंगे.
बंगाल से मुजफ्फरपुर तक है नेटवर्क
लॉटरी कारोबारियों का नेटवर्क पश्चिम बंगाल के मालदह रायगंज सिलीगुड़ी से लेकर मुजफ्फरपुर तक फैला है. सूत्रों की मानें तो मुजफ्फरपुर में ही देशी लॉटरी छपती है. बल्कि इस्ट वेस्ट कॉरिडोर के चालू होने से यह रूट लॉटरी कारोबार के लिए. और आसान हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें