पूर्णिया. भाजपा नेता पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह क्षेत्र भ्रमण के क्रम में सोमवार को रूपौली प्रखंड के टीकापट्टी पहुंचे. यहां एक आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि जातिवाद बिहार की सबसे बड़ी समस्या है और राज्य के विकास में बाधक भी है. लोग चुनाव के समय जाति-पाति के चक्कर में गलत जनप्रतिनिधि चुन बैठते हैं, जिसका नतीजा सबों को पता है. श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है.
जिले में अपराधियों का बोल बाला है और कोई खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है. श्री सिंह ने कहा कि जाति विशेष के मंत्री, विधायक या सांसद बन जाने से ही किसी जाति का कल्याण नहीं हो सकता है. कल्याण की नीयत होनी चाहिए और बदलाव के लिए प्रयास की मंशा होनी चाहिए. जब तक लोग जाति धर्म से ऊपर नहीं उठेंगे तब तक विकास संभव नहीं है. लोगों द्वारा सड़क निर्माण की मांग किये जाने पर उन्होंने कहा कि आपके सांसद अगर इसके लिए प्रयास करेंगे तो जरूर सड़क बनेगी. कहा कि क्षेत्र के लोगों के लिए शराब नहीं दूध की जरूरत है.
श्री सिंह क्षेत्र भ्रमण के दौरान गोड़ियर गांव पहुंचे जहां कुछ दिन पूर्व हाइवा की चपेट में आने से दो बच्चों की मौत हुई थी. उन्होंने मृतक के परिजनों से मिल कर उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे क्षेत्र की जनता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों से अवगत करायें. उन्होंने वसंतपुर, तेलडीहा, गदी घाट, सपाहा, डुमरी, विरौली आदि जगहों का दौरा किया और लोगों की समस्या से अवगत हुए. इस मौके पर क्रांति देवी, किरण सिंह निषाद, अजीत सिंह, ध्रुव सिंह, पवन सिंह, विशुनदेव जायसवाल, विजय महतो, जयप्रकाश महतो, सरपंच अखिलेश महतो, अरविंद कुमार साह, अशोक जायसवाल, छवि लाल मंडल, अभिषेक जायसवाल, योगेंद्र मंडल, दीपक कुमार मंडल आदि उपस्थित थे.