पूर्णिया:मौसम का पारा इन दिनों पूरे परवान पर है. धूप में निकलते ही ऐसा प्रतीत होता है, मानों अब शरीर जल जायेगा. गरमी की इस प्रचंडता से हर कोई परेशान है. किंतु अभी इस भीषण गरमी से फिलहाल राहत मिलने की संभावना कम ही है.गरमी के कारण लोगों ने घरों से निकलना भी कम कर दिया है.
Advertisement
उफ! इ गरमी जलाय देते हो राम
पूर्णिया:मौसम का पारा इन दिनों पूरे परवान पर है. धूप में निकलते ही ऐसा प्रतीत होता है, मानों अब शरीर जल जायेगा. गरमी की इस प्रचंडता से हर कोई परेशान है. किंतु अभी इस भीषण गरमी से फिलहाल राहत मिलने की संभावना कम ही है.गरमी के कारण लोगों ने घरों से निकलना भी कम कर […]
गरमी ने बढ़ायी बेचैनी. उमस भरी गरमी की प्रचंडता से हर कोई परेशान है. गरमी के कारण लोगों को न तो घर में चैन मिल पा रहा है, न ही बाहर. गरमी का आलम यह है कि पंखा भी गरम हवा दे रही है. ऐसे में लोग झुलस रहे हैं. गुरुवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज की गयी. किंतु मौसम में उमस इस कदर हावी था कि पचास डिग्री का एहसास करा रहा था. लोग चंद कदम चलने के बाद ही किसी छांव को तलाशने लग जाते थे.
रतजगा की मजबूरी. गरमी के कारण दिन में आराम मुश्किल है तो रात में घरों के पंखों से निकलने वाली हवा तपिश को बढ़ा जाती है. लिहाजा लोग रात भर इधर-उधर टहल कर गरमी स निजात पाने की कोशिश करते हैं. गरमी के कारण रतजगा कर रहे लोग अब बीमार होने लगे हैं. मौसम विभाग के अनुसार अभी लोगों को गरमी से राहत मिलने की संभावना कम ही दिख रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement