10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोमवार की देर रात आयी भीषण आंधी, कई घरों के छप्पर उड़े

डगरूआ: सोमवार देर रात आयी भीषण आंधी बारिश व ओलावृष्टि से दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गये. बिजली के कई खंभे गिर कर टूटे, बिजली पूर्णरूपेण बाधित हो गयी. आंधी का व्यापक असर डगरूआ प्रखंड मुख्यालय से सटे मटवैली, चमुआ, मिरका टोल, डगरूआ नुनिया टोला, पूरब टोला, पश्चिम टोला, महथौर आदि गांव में हुआ है. मटवैली […]

डगरूआ: सोमवार देर रात आयी भीषण आंधी बारिश व ओलावृष्टि से दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गये. बिजली के कई खंभे गिर कर टूटे, बिजली पूर्णरूपेण बाधित हो गयी. आंधी का व्यापक असर डगरूआ प्रखंड मुख्यालय से सटे मटवैली, चमुआ, मिरका टोल, डगरूआ नुनिया टोला, पूरब टोला, पश्चिम टोला, महथौर आदि गांव में हुआ है. मटवैली के निवासी रागीब आलम ने बताया कि आधी रात में आंधी का खौफनाक दृश्य पिछले 21 अप्रैल जैसा ही था.

कम समय के लिए आयी आंधी से कई घर टूट कर बिखर गये. छप्पर,टीना सब उड़ गया. दो लोग घायल हुए. उसे स्थानीय पीएचसी पहुंचाया गया. रागीब ने अंचलाधिकारी को आंधी की सूचना दी. सीओ ने राजस्व कर्मचारी को क्षति के आकलन का रिपोर्ट सौंपने को कहा. आश्चर्य की बात यह है कि भीषण आंधी ने डगरूआ प्रखंड मुख्यालय के इर्द-गिर्द करीब 1000 मीटर की परिधि में ही खौफनाक कहर बरपाया. इससे स्थानीय लोग एक बार फिर दहशत में आ गये. प्रखंड क्षेत्र के अन्य कई पंचायतों से भी आंशिक रूप से आंधी से हुए क्षति की खबरें मिली है.

बायसी प्रतिनिधि के अनुसार, बीती रात दो बज कर 30 मिनट पर आये तेज आंधी पानी से बायसी फूटानी चौक के कई घरों एवं दुकानों के छप्पर उड़ गये. बताया जाता है कि उसी रात पहले 12 बज कर 30 मिनट में आयी तेज आंधी से नुकसान नहीं हुआ. मगर पुन: दो बज कर 30 मिनट में आयी आंधी के कारण हबीबुर्रहमान अंसारी, मजहर हुसैन, जमील अहमद, फकीरा, जटेसर राम एवं सुलतान के घर समेत दुकान के छप्पर के टीन उड़ गये, जिससे दुकान में रखे किराना एवं अन्य सामान बरबाद हो गये. शोयब आलम के दो घर, शफीक अंसारी गफूर अंसारी, तोसीफ अंसारी एवं नइम का एक-एक घर एवं मजार के टीन के छप्पर उड़ गये और दूर जाकर गिरे. साथ ही बायसी पंचायत के हिजला गांव के भी कुछ घरों के टीन उड़ने की खबर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें