पूर्णिया: वाम दलों के संगठनों, अखिल भारतीय किसान सभा से संबद्ध बिहार राज्य किसान सभा माकपा, भाकपा एवं भाकपा माले तथा तीनों दलों के खेत मजदूर संगठनों की ओर से सोमवार को धरना दिया गया.
धरना प्रदर्शन के बाद तीनों वामदलों के शिष्ट मंडल की ओर से छह सूत्री मांग पत्र राज्यपाल के नाम से जिला पदाधिकारी को सौंपा गया. छह सूत्री मांगों में मुख्य रूप से भूमि अधिग्रहण अध्यादेश 2015 को वापस लेने, कृषि को उद्योग का दर्जा देने, पूर्णिया में आये चक्रवाती तूफान से हुए नुकसान को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा घोषित करने, किसानों को फसल उगाने में लगे लागत में पचास प्रतिशत वृद्धि कर मुआवजा देने, सभी कच्चे मकानों को भूकंप निरोधी बनाने एवं चक्रवाती तूफान पीड़ितों में छूटे पीड़ितों का अविलंब राहत देने जैसी मांगें शामिल हैं. शिष्टमंडल में माकपा, भाकपा एवं माले संगठन के प्रतिनिधि संयुक्त रूप से शामिल थे. इस अवसर पर माकपा के जिला मंत्री सुनील कुमार सिंह, जिला कमेटी के का. राजीव कुमार सिंह, का. उमा रस्तोगी, महेंद्र साह, मिथिलेश ठाकुर, अनवारूल हक, बिहार राज्य किसान सभा के पूर्णिया जिला सचिव, सीपीआई के जिला सचिव राज किशोर सिंह, कार्यकारिणी सदस्य कपिलदेव कुवंर, सुभाष यादव, माले जिला सचिव पंकज कुमार सिंह, इसलामउद्दीन, अविनाश, दिनकर स्नेही, राजकुमार आदि ने विचार व्यक्त किया.
वाम दलों के संगठनों का स्पष्ट मानना है कि अधिग्रहण के सामाजिक प्रभाव का आकलन तथा खाद्य सुरक्षा के हितों की हिफाजत किये जाने पुनर्वास के बाद ही कोई भूमि अधिग्रहण हो. वाम दलों ने केंद्र एवं राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि जमीन की लूट और किसानी खेती की सोची समझी तबाही चलने नहीं दिया जायेगा. उन लोगों ने कहा कि 21 अप्रैल को पूर्णिया में आये चक्रवाती तूफान ने 39 लोगों का प्राण ले लिया. लाखों मध्य वर्गीय किसानों एवं मजदूरों के घर और फसल बरबाद हो गये. महीनों से ऊपर गुजरने के बाद भी अभी तक सभी पीड़ितों को राहत नहीं मिला है. माकपा, सीपीआई एवं भाकपा माले के लगभग ढाई हजार लोगों ने धरना प्रदर्शन में शिरकत की.
शिरकत करने वालों में बाबू लाल उरांव, नारायण राम, दिनेश यादव, कारे ऋषि, मधुसूदन ऋषि, कारू राम, सुखम सोरेन, कुसुन लाल ऋषि, सुदीप सरकार, चंदन उरांव, सुधी लाल मुंडा, मंगल हासदा, जेठा सोरेन, हीरा लाल उरांव, भुजदेव ऋषि, विश्वनाथ पासवान, बद्री ऋषि, वजाहत हुसैन, रवींद्र ठाकुर आदि सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता माकपा के जिला सचिव सुनील कुमार सिंह एवं मंच संचालन दिनकर स्नेही ने किया.