Advertisement
एएनएम के अभाव में स्वास्थ्य विभाग पंगू
पूर्णिया: जिले में स्वास्थ्य विभाग एक नहीं अनेकों समस्या से दो चार हो रहा है. एएनएम के सृजित पद 761 में से मात्र 414 उपलब्ध हैं. ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा में एएनएम की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती है. ऐसे में एएनएम की कमी के कारण ग्रामीण इलाके में स्वास्थ्य सेवा का हाल भगवान भरोसे ही चल […]
पूर्णिया: जिले में स्वास्थ्य विभाग एक नहीं अनेकों समस्या से दो चार हो रहा है. एएनएम के सृजित पद 761 में से मात्र 414 उपलब्ध हैं. ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा में एएनएम की भूमिका महत्वपूर्ण मानी जाती है. ऐसे में एएनएम की कमी के कारण ग्रामीण इलाके में स्वास्थ्य सेवा का हाल भगवान भरोसे ही चल रहा है.
ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा बदहाल
जिले के तमाम पीएचसी, एपीएचसी प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र एएनएम की कमी की समस्या से जूझ रहा है. गांवों के मरीजों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. खास कर एएनएम नर्स के अभाव के कारण सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में काफी मुश्किलें आ रही हैं. ग्रामीण इलाके के मरीजों को हल्की परेशानी होने पर हमेशा पीएचसी या फिर रेफरल अस्पताल आना पड़ता है. इसमें वक्त के साथ पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं. उप स्वास्थ्य केंद्रों में नर्स नहीं होने के कारण जाने से भी कतराते हैं.
कई काम प्रभावित
जिले के तमाम पीएचसी, एपीएचसी एवं प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम की कमी के कारण स्वास्थ्य विभाग की कई योजनाओं के निष्पादन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. एएनएम के कारण परिवार कल्याण, टीकाकरण व नसबंदी आदि की रफ्तार भी धीमी हुई है.
बहाली की चल रही है प्रक्रिया
एएनएम के रिक्त पदों को भरने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से पिछले वर्ष वाक इन इंटर व्यू का आयोजन किया था. किंतु इंटर व्यू के एक वर्ष होने को जा रहा है, लेकिन बहाली को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है. यदि एएनएम के खाली पड़े सीटों को तत्काल भर लिए जायें तो स्वास्थ्य विभाग की सिर दर्दी काफी हद तक कम हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement