Advertisement
आरडीडीइ कार्यालय कर्मी विहीन
पूर्णिया. आरडीडीइ कार्यालय में कुल ग्यारह कर्मी थे. इनमें छह क्लर्क और पांच चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी थे. ऐसा शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के पत्र के आलोक में हुआ है. आरडीडीइ डा चंद्र प्रकाश झा ने सभी प्रतिनियुक्त कर्मी को मूल स्थान के लिए विरमित कर दिया. इसमें शनिवार तक लगभग सभी ने अपने मूल […]
पूर्णिया. आरडीडीइ कार्यालय में कुल ग्यारह कर्मी थे. इनमें छह क्लर्क और पांच चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी थे. ऐसा शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के पत्र के आलोक में हुआ है. आरडीडीइ डा चंद्र प्रकाश झा ने सभी प्रतिनियुक्त कर्मी को मूल स्थान के लिए विरमित कर दिया. इसमें शनिवार तक लगभग सभी ने अपने मूल स्थान पर योगदान दे दिया. सूत्रों की मानें तो ऐसा पहली बार हुआ जब सभी कर्मी की प्रतिनियुक्ति एक साथ रद्द होने से कार्यालय कर्मी विहीन हो गया.
चार कटिहार और दो का अररिया में योगदान : आरडीडीइ कार्यालय में प्रतिनियुक्त पांच क्लर्क में चार कटिहार और दो ने अररिया में अपना योगदान दिया. सभी पांच चतुर्थवर्गीय कर्मी पूर्णिया डीइओ कार्यालय के थे. जहां उन्हें मूल स्थान पर वापस कर दिया गया है.
17 वर्षो में पद सृजित नहीं : विभागीय जानकारों की मानें तो पूर्णिया प्रमंडल में आरडीडीइ कार्यालय वर्ष 1998 से संचालित है, लेकिन अब तक तृतीय व चतुर्थ वर्गीय कर्मियों का पद सृजित नहीं हुआ. 17 वर्षो से यह कार्यालय प्रतिनियुक्त कर्मियों के भरोसे ही चल रहा है.
प्रधान सचिव के पत्र के आलोक में सभी प्रतिनियुक्त कर्मी को विरमित कर दिया गया है. अब कार्यालय में न तो लिपिक हैं और न ही चतुर्थ वर्गीय कर्मी. प्रधान सचिव से मिल कर उनको कार्यालय की वस्तु स्थिति से अवगत करा दिया है. अब नयी व्यवस्था होने तक पूर्णिया डीइओ से आग्रह कर उनके कर्मियों से किसी तरह काम-काज लिया जायेगा.
डा चंद्र प्रकाश झा,आरडीडीइ पूर्णिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement