14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को नहीं मिला मूंग बीज

श्रीनगर : प्रखंड के खोखा दक्षिण पंचायत के दर्जनों किसानों को मूंग बीज नहीं मिल पाया है जिस कारण उक्त पंचायत के किसान काफी नाराज हैं. किसान मो अखलाक, रमण साह एवं राहुल आदि ने बताया कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी के उदासीन रवैया के कारण दर्जनों किसानों को मूंग बीज नहीं मिल पाया है. उक्त […]

श्रीनगर : प्रखंड के खोखा दक्षिण पंचायत के दर्जनों किसानों को मूंग बीज नहीं मिल पाया है जिस कारण उक्त पंचायत के किसान काफी नाराज हैं. किसान मो अखलाक, रमण साह एवं राहुल आदि ने बताया कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी के उदासीन रवैया के कारण दर्जनों किसानों को मूंग बीज नहीं मिल पाया है.

उक्त किसानों ने बताया कि खोखा दक्षिण पंचायत के कृषक सलाहकार द्वारा उन्हें मूंग बीज का परमिट भी मिला हुआ है मगर वह अपना परमिट लेकर प्रखंड बीज दुकानदार एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी के यहां चक्कर लगाते-लगाते थक चुके हैं, परंतु उनको मूंग बीज नहीं मिल पाया है.

वह प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पास गये. उन्होंने यह कह कर किसानों की बातों को टाल दिया कि प्रखंड बीज दुकानदार जो कहे वही करें. प्रखंड कृषि पदाधिकारी की मनमानी से किसान काफी नाराज हैं. किसानों का कहना है कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी किसानों को बीज दिलाने में कोई खास रुचि नहीं लेते हैं, जिस कारण किसानों में आक्रोश व्याप्त है.

प्रखंड बीज दुकानदार रंजीत जायसवाल ने बताया कि उन्हें जितना बीज उपलब्ध कराया गया था वह सभी मूंग बीज वितरण कर चुके हैं. दूसरा आवंटन आने वाला है. बीज आने पर किसानों के बीच वितरण कर दिया जायेगा. इस बाबत प्रखंड एसएमएस विजय शंकर यादव ने बताया कि किसानों को मूंग बीज मिलने में कोई कठिनाई नहीं है. इस बात की जांच की जायेगी किसानों की समस्या का समाधान किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें