10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच को विश्वासघात दिवस मनायेंगे नियोजित शिक्षक

पूर्णिया: पूर्णिया जिला के नियोजित शिक्षकों ने पांच सितंबर को विश्वासघात दिवस मनाने व जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. इस आशय की जानकारी जारी बयान में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने दी है. उन्होंने कहा है कि उक्त निर्णय 28 अगस्त को जिला […]

पूर्णिया: पूर्णिया जिला के नियोजित शिक्षकों ने पांच सितंबर को विश्वासघात दिवस मनाने व जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है. इस आशय की जानकारी जारी बयान में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने दी है. उन्होंने कहा है कि उक्त निर्णय 28 अगस्त को जिला परिषद के प्रांगण में आयोजित बैठक में ली गयी. बैठक संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. उन्होंने कहा है कि सरकार नियोजित शिक्षकों को सम्मानजनक वेतन देने के बजाय बंधुआ मजदूरी की बढ़ोतरी दी है. उन्होंने कहा है कि विश्वासघात दिवस मनाने के लिए जिला के सभी प्रखंडों में 31 अगस्त एवं एक सितंबर को संघ के प्रखंड अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक आयोजित होगी. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मुख्य समस्या को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना पूर्णिया से मिल कर पांच सूत्री मांग का ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें ससमय वेतन का भुगतान, नगर शिक्षकों का अविलंब वेतन भुगतान, बनमनखी एवं अमौर के पंचायत एवं प्रखंड शिक्षकों का अविलंब वेतन भुगतान, प्रत्येक वर्ष प्रशिक्षित को 170 रुपये और अप्रशिक्षित को 100 रुपये की वृद्धि की मांग शामिल है. उन्होंने कहा है कि 28 अगस्त की आयोजित बैठक में संघ के कोषाध्यक्ष घनानंद मंडल, सचिव अवरार आलम, संयुक्त सचिव राजाराम पासवान, केनगर प्रखंड अध्यक्ष गुरुदेव राम, बनमनखी के सुशील कुमार आर्य और कसबा अध्यक्ष सुचीत पप्पू ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें