14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिकायतों का जल्द करें निष्पादन : डीएम

पूर्णिया. जिलाधिकारी राजेश कुमार ने जिले के सभी बीडीओ एवं सीओ को मुख्यमंत्री जनता दरबार व राज्य के अन्य श्रोतों से प्राप्त जन शिकायत आवेदन एवं प्रमंडल से प्राप्त जन शिकायत आवेदन को शीघ्रता से निष्पादित करने का निर्देश दिया है. उन्होंने सभी लंबित मामलों की जांच कर इसकी समुचित कार्रवाई से तीन दिनों के […]

पूर्णिया. जिलाधिकारी राजेश कुमार ने जिले के सभी बीडीओ एवं सीओ को मुख्यमंत्री जनता दरबार व राज्य के अन्य श्रोतों से प्राप्त जन शिकायत आवेदन एवं प्रमंडल से प्राप्त जन शिकायत आवेदन को शीघ्रता से निष्पादित करने का निर्देश दिया है.

उन्होंने सभी लंबित मामलों की जांच कर इसकी समुचित कार्रवाई से तीन दिनों के अंदर अवगत कराने का भी निर्देश दिया. जिलाधिकारी मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से सभी अंचलाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जन शिकायत, धान अधिप्राप्ति, इंदिरा आवास, लोक सेवा का अधिकार अधिनियम आदि से संबंधित मामलों की समीक्षा कर रहे थे.

उन्होंने सभी बीडीओ एवं सीओ से राज्य सूचना आयोग और उच्च न्यायालय से संबंधित मामले को भी गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया. समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि आरटीपीएस से संबंधित सभी मामले समय सीमा के अंदर निष्पादित करना सुनिश्चित करें, ताकि जनता का कार्य समय सीमा के अंदर संपादित हो सके और जिले के आरटीपीएस रैकिंग में सुधार हो सके. धान अधिप्राप्ति से संबंधित मामलों की समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ अपने प्रखंड अंतर्गत धान अधिप्राप्ति के गोदाम का भौतिक सत्यापन करावें और उसका प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें. इंदिरा आवास योजना के समीक्षा के क्रम में वित्तीय वर्ष 2015-16 में योजना से संबंधित लाभुकों का एमआईएस पर अपलोडिंग कराने की बात कही. बनमनखी एवं बीकोठी प्रखंड के बीडीओ की प्रगति शून्य पाये जाने के कारण कड़ी चेतावनी दी गयी तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपलोडिंग के कार्य में तीव्रता लाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें