13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच स्कूलों में एक साल से नहीं बना है एमडीएम

श्रीनगर: प्रखंड क्षेत्र के पांच विद्यालयों में बीते एक वर्ष से मध्याह्न् भोजन नहीं बना है. इस कारण विद्यालय के बच्चों में पढ़ने की ललक घटती जा रही है तथा यहां बच्चों के अभिभावकों में भी काफी आक्रोश है. मध्याह्न् भोजन के अभाव में बच्चे उक्त विद्यालयों में पढ़ना नहीं चाहते हैं. शिक्षकों के अथक […]

श्रीनगर: प्रखंड क्षेत्र के पांच विद्यालयों में बीते एक वर्ष से मध्याह्न् भोजन नहीं बना है. इस कारण विद्यालय के बच्चों में पढ़ने की ललक घटती जा रही है तथा यहां बच्चों के अभिभावकों में भी काफी आक्रोश है. मध्याह्न् भोजन के अभाव में बच्चे उक्त विद्यालयों में पढ़ना नहीं चाहते हैं. शिक्षकों के अथक प्रयास से बच्चे अगर विद्यालय पहुंचते भी हैं तो बच्चे समय से पहले भोजन करने के बहाने घर चले जाते हैं. ऐसे में शिक्षकों को विद्यालय में बच्चे को रोकना एक जटिल समस्या बनता जा रहा है.

गढ़िया बलुआ पंचायत बाकर टोला प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका फिरोजा खातून, खोखा उत्तर हैय्या टोला प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अबू तालिब, हसैली खुट्टी उरांव टोला प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव रंजन, खोखा दक्षिण पंचायत खरकट्टा टोला के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकुमार एवं सिंघिया तीनटकिया प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनुराधा कुमारी के अनुसार विद्यालय स्थापित हुए एक वर्ष हो गया, लेकिन मध्याह्न् भोजन नहीं बनता है.

शिक्षकों की अगर मानें तो उक्त सभी विद्यालय का जब से स्थापना हुआ है तब से मध्याह्न् भोजन का संचालन नहीं हुआ है. उनका कहना था कि बच्चे तो आते हैं पर खाने के समय बच्चे को विद्यालय में रोकना मुश्किल बात है. प्रखंड साधनसेवी रमण कुमार ने बताया कि उक्त विद्यालय में भोजन शीघ्र ही चालू किया जायेगा. उक्त विद्यालय की सूची विभाग को बाद में भेजा गया था इसलिए विलंब हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें