गढ़िया बलुआ पंचायत बाकर टोला प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका फिरोजा खातून, खोखा उत्तर हैय्या टोला प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अबू तालिब, हसैली खुट्टी उरांव टोला प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव रंजन, खोखा दक्षिण पंचायत खरकट्टा टोला के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकुमार एवं सिंघिया तीनटकिया प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनुराधा कुमारी के अनुसार विद्यालय स्थापित हुए एक वर्ष हो गया, लेकिन मध्याह्न् भोजन नहीं बनता है.
शिक्षकों की अगर मानें तो उक्त सभी विद्यालय का जब से स्थापना हुआ है तब से मध्याह्न् भोजन का संचालन नहीं हुआ है. उनका कहना था कि बच्चे तो आते हैं पर खाने के समय बच्चे को विद्यालय में रोकना मुश्किल बात है. प्रखंड साधनसेवी रमण कुमार ने बताया कि उक्त विद्यालय में भोजन शीघ्र ही चालू किया जायेगा. उक्त विद्यालय की सूची विभाग को बाद में भेजा गया था इसलिए विलंब हुआ है.