पूर्णिया: समाहरणालय परिसर स्थित उत्पाद विभाग के कार्यालय में शराब दुकान की बंदोबस्ती को लेकर टेंडर डालने गये विमल कुमार सिंह ने 22 लाख की लूट का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने एक आवेदन सदर डीएसपी मनोज कुमार को सौंपा है. इसके आधार पर केहाट थाने में मामला दर्ज कराने की कवायद चल रही है.
घटना के संबंध में पीड़ित विमल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को दिन के लगभग 3-4 बजे के बीच वे उत्पाद विभाग के कार्यालय में शराब दुकान की बंदोबस्ती को लेकर टेंडर डालने पहुंचे थे. उनके पास एक झोला में 187 फॉर्म और 22 लाख नकद था. नकद में 11-11 लाख का दो बंडल था. उनके पहुंचने के समय काउंटर खाली था.
काउंटर पर पहुंचने के साथ ही सबसे पहले कैश जमा करना चाहा., लेकिन काउंटर पर बैठे कर्मी ने पहले फॉर्म की मांग की. इसी दौरान फॉर्म निकालते समय एक युवक बंडल से एक फॉर्म खींचकर उसे देखने लगा. उससे फॉर्म की मांग करने पर गाली-गलौज करने लगा और इसी बीच हाथ से कैश भरा झोला छीन कर भागने लगा. इस घटना को देख कर वे अवाक रह गये. विमल कुमार सिंह ने इस संबंध में प्रताप सिंह और पंकज सिंह पर
इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है. कार्यालय के पास काफी संख्या में पुलिस बल, सैप के जवान और मजिस्ट्रेट तैनात थे. टेंडर गिराने का सोमवार को अंतिम दिन था. शाम पांच बजे इसकी अवधि समाप्त हो गयी. 14 मार्च को इसकी लॉटरी निकाली जायेगी. मो असलम, उत्पाद अधीक्षक