17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लड़ता रहा हूं जनप्रतिनिधियों के सम्मान की लड़ाई : दिलीप

अमौर: प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन प्रांगण में विधान पार्षद डा दिलीप जायसवाल की ओर से त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों का बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए विधान पार्षद श्री जायसवाल ने कहा कि त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधि की अहम कड़ी वार्ड सदस्यों को पदाधिकारी की ओर से सम्मान नहीं देने एवं बिचौलिया कहने पर पूर्णिया […]

अमौर: प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन प्रांगण में विधान पार्षद डा दिलीप जायसवाल की ओर से त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों का बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए विधान पार्षद श्री जायसवाल ने कहा कि त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधि की अहम कड़ी वार्ड सदस्यों को पदाधिकारी की ओर से सम्मान नहीं देने एवं बिचौलिया कहने पर पूर्णिया में अर्धनग्‍न प्रदर्शन किया और विधान परिषद में जनप्रतिनिधियों के सम्मान के लिए लड़ाई लड़ रहा हूं.

उक्त बातें विधान पार्षद डा दिलीप जायसवाल ने कही. वे अमौर में जनप्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. किसान भवन में शनिवार को उन्होंने कहा कि विधान परिषद में जिस तरह एमएलए, एमपी एवं विधान पार्षद को तनख्वाह मिलता है.उसी तरह वार्ड सदस्यों को भी दस हजार रुपये तनख्वाह मिलने की मांग रखी है.

उन्होंने कोई भी योजना पूर्णरूपेण जनप्रतिनिधि को देने की बात कही. जिससे काम की गुणवत्ता भी अच्छी रहेगी. और सरकारी पदाधिकारियों का कमीशन का खेल भी खत्म होगा. उन्होंने बताया कि पूरे बिहार में सिर्फ उन्हीं के क्षेत्र तीनों जिला पूर्णिया, अररिया एवं किशनगंज में जनप्रतिनिधियों के सम्मान के लिए प्रत्येक प्रखंड में जनप्रतिनिधि सम्मान भवन बनाया जा रहा है. जहां वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य एवं मुखिया के लिए अलग-अलग भवन होगा. जहां से वह सम्मान के साथ अपने कार्य कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि गरीबों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा हेतु नौ जिला को गोद लिया है.

जहां के गरीब, असहाय परिवार का इलाज नि:शुल्क किशनगंज मेडिकल कॉलेज में किया जायेगा. उन्होंने सभी वार्ड सदस्यों, पंसस एवं मुखिया को दस-दस कूपन देते हुए कहा कि अपने क्षेत्र के गरीब असहाय मरीजों को कूपन देकर मेडिकल कॉलेज भेजे. जहां उनका नि:शुल्क इलाज के साथ खाना एवं दवाई मिलेगा. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधि से असहाय, गरीब मरीजों को मेडिकल कॉलेज भेजने की अपील की. उन्होंने बीडीओ, सीओ एवं अन्य पदाधिकारी को चेताया कि दो माह के अंदर जनप्रतिनिधि को सम्मान नहीं दिया तो प्रत्येक प्रखंड में ताला जड़ कर धरना प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर प्रमुख रीता देवी, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष हबीबुर्रहमान, सोखी लाल कर्मकार सहित क्षेत्र के त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें