उक्त बातें विधान पार्षद डा दिलीप जायसवाल ने कही. वे अमौर में जनप्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. किसान भवन में शनिवार को उन्होंने कहा कि विधान परिषद में जिस तरह एमएलए, एमपी एवं विधान पार्षद को तनख्वाह मिलता है.उसी तरह वार्ड सदस्यों को भी दस हजार रुपये तनख्वाह मिलने की मांग रखी है.
जहां के गरीब, असहाय परिवार का इलाज नि:शुल्क किशनगंज मेडिकल कॉलेज में किया जायेगा. उन्होंने सभी वार्ड सदस्यों, पंसस एवं मुखिया को दस-दस कूपन देते हुए कहा कि अपने क्षेत्र के गरीब असहाय मरीजों को कूपन देकर मेडिकल कॉलेज भेजे. जहां उनका नि:शुल्क इलाज के साथ खाना एवं दवाई मिलेगा. उन्होंने सभी जनप्रतिनिधि से असहाय, गरीब मरीजों को मेडिकल कॉलेज भेजने की अपील की. उन्होंने बीडीओ, सीओ एवं अन्य पदाधिकारी को चेताया कि दो माह के अंदर जनप्रतिनिधि को सम्मान नहीं दिया तो प्रत्येक प्रखंड में ताला जड़ कर धरना प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर प्रमुख रीता देवी, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष हबीबुर्रहमान, सोखी लाल कर्मकार सहित क्षेत्र के त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे.