9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों का हंगामा

बनमनखी: महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार सुबह जमकर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशितों ने अस्पताल के दरवाजे पर लगे शीशे को आंशिक क्षति पहुंचायी. हंगामा से सहमे डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल छोड़ भाग निकले. इससे सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति को निजी क्लिनिक […]

बनमनखी: महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों ने अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार सुबह जमकर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशितों ने अस्पताल के दरवाजे पर लगे शीशे को आंशिक क्षति पहुंचायी. हंगामा से सहमे डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल छोड़ भाग निकले. इससे सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति को निजी क्लिनिक का सहारा लेना पड़ा.

इस मामले में कुशहा ग्रामवासी जयकुमार मेहरा उर्फ जय कुमार राम ने बताया कि सोमवार शाम उनकी पत्नी किरण देवी का बंध्याकरण ऑपरेशन अस्पताल में हुआ था. चिकित्सक ने महिला की नाजुक स्थिति बता उसे रेफर कर दिया. जब वे पूर्णिया पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

मृतका के पति ने बताया कि एंबुलेंस से शव के साथ वे पूर्णिया से वापस घर आ रहे थे कि अचानक कुशहा पुल के पास एंबुलेंस के चालक को किसी का फोन आया और चालक वापस पूर्णिया की ओर मुड़ गया. येन केन प्रकारेण एंबुलेंस को रोका गया. यहां सरसी पुलिस ने भी संवेदन शून्यता दिखायी. इस तरह शव के साथ उसे रात भर इधर से उधर करते रह जाना पड़ा. पीड़ित ने बताया कि इस दौरान उसके डेढ़ वर्षीय बच्चे बिलखते रहे. सुबह जब घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को मिली तो ग्रामीणों के साथ वे अनुमंडलीय अस्पताल आये एवं हंगामा खड़ा कर दिया.

उनका आरोप था कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण महिला की मौत ऑपरेशन के दौरान हो गयी. दोष छुपाने के लिए डॉक्टर ने बेवजह शव को ही पूर्णिया रेफर कर दिया था. मौके पर पहुंचे विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, एसडीओ मनोज कुमार, वार्ड पार्षद नरेश यादव तथा थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह सदल बल अस्पताल पहुंचे. परंतु घंटो मचे बवाल के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा टी सी प्रसाद अस्पताल नहीं पहुंचे. बहरहाल विधायक श्री ऋषि, एसडीओ श्री कुमार व पार्षद श्री यादव के संयुक्त प्रयास से माहौल शांत किया जा सका. एसडीओ ने पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें