इस मामले में कुशहा ग्रामवासी जयकुमार मेहरा उर्फ जय कुमार राम ने बताया कि सोमवार शाम उनकी पत्नी किरण देवी का बंध्याकरण ऑपरेशन अस्पताल में हुआ था. चिकित्सक ने महिला की नाजुक स्थिति बता उसे रेफर कर दिया. जब वे पूर्णिया पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
उनका आरोप था कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण महिला की मौत ऑपरेशन के दौरान हो गयी. दोष छुपाने के लिए डॉक्टर ने बेवजह शव को ही पूर्णिया रेफर कर दिया था. मौके पर पहुंचे विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, एसडीओ मनोज कुमार, वार्ड पार्षद नरेश यादव तथा थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह सदल बल अस्पताल पहुंचे. परंतु घंटो मचे बवाल के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा टी सी प्रसाद अस्पताल नहीं पहुंचे. बहरहाल विधायक श्री ऋषि, एसडीओ श्री कुमार व पार्षद श्री यादव के संयुक्त प्रयास से माहौल शांत किया जा सका. एसडीओ ने पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा तथा दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया.