कसबा: कसबा जदयू प्रखंड अध्यक्ष नवल किशोर राय के नेतृत्व में गढ़बनैली चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया. कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाये. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्री राय ने कहा कि बिहार में जो वर्तमान में सत्ता अराजकता की स्थिति बनी है, उसके लिए भाजपा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिम्मेवार हैं.
प्रधानमंत्री मोदी के इशारे पर जीतन राम मांझी ने सत्ता के लिए असंवैधानिक एवं अराजक स्थिति पैदा की है. भाजपा के इस नीति के कारण दिल्ली विधान सभा चुनाव में करारी हुई है. उन्होंने भाजपा पर बिहार को विकास से दूर ले जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल से भाजपा अपने मकसद में कामयाब नहीं होगी.
और बिहार का कमान नीतीश कुमार के हाथों होगा. पुतला दहन करनेवालों में पवन जोशी, जीवन साह, इशाख, सुमन झा, नीरज ठाकुर, अशोक ऋषि, अब्दुल मतीन, शंकर यादव, मोइनुद्दीन, मुखिया संघ अध्यक्ष मुजाहिद हसन अलवी एवं मनोज साह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.