21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामलों के निष्पादन में सदर पुलिस ने कायम की रिकार्ड

* 120 मामलों के विरुद्ध पुलिस ने किया 150 मामलों का निष्पादनपूर्णिया : मामलों के निष्पादन में पूर्णिया सदर पुलिस ने रिकार्ड कायम किये हैं. पुलिस ने 120 मामलों के विरुद्ध 150 मामलों का निष्पादन किया. यह आंकड़ा गत अप्रैल माह का है. इस संबंध में पूर्णिया के प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने […]

* 120 मामलों के विरुद्ध पुलिस ने किया 150 मामलों का निष्पादन
पूर्णिया : मामलों के निष्पादन में पूर्णिया सदर पुलिस ने रिकार्ड कायम किये हैं. पुलिस ने 120 मामलों के विरुद्ध 150 मामलों का निष्पादन किया.

यह आंकड़ा गत अप्रैल माह का है. इस संबंध में पूर्णिया के प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने बताया कि रविवार को जिला मुख्यालय में सदर अनुमंडल पुलिस की समीक्षात्मक बैठक बुलायी गयी थी. समीक्षा के दौरान पूर्णिया सदर अनुमंडल अंतर्गत सिर्फ अप्रैल महीने में कुल 120 मामले प्रतिवेदित हुए थे. इसके विरुद्ध 150 मामलों का निष्पादन पाया गया. दरअसल 30 मामले पिछले महीने से लंबित था. पुलिस ने कड़ी मेहनत और तत्परता दिखाई है.

श्री पांडेय ने कहा कि निष्पादन कार्यों में तेजी के लिए विभिन्न थानों के एसएचओ को कई टिप्स दिये गये थे. टिप्स मेंटेन करते हुए पुलिस ने कार्यशैली में बदलाव लाया और तेजी की. उन्होंने हर्ष जताते हुए कहा कि आज की तारीख में पूर्णिया सदर अनुमंडल में एक भी लंबित मामले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने अपनी प्रबल इच्छा शक्ति का परिचय दिया है.

अप्रैल माह में एक तरफ जहां रामनवमी की धूम थी वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी कार्यक्रम था. इन दोनों कार्यक्रम में भी पुलिस ने प्रशंसनीय भूमिका अदा की. अप्रैल माह में एक भी संगीन आपराधिक मामले नहीं आये. उन्होंने कहा कि समीक्षा के दौरान पुलिस को आगे भी इसी तरह की तत्परता दिखाने कहा गया है.

समीक्षा बैठक में केहाट थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, सदर थानाध्यक्ष महफूज आलम, सहायक खजांची थानाध्यक्ष ललन पासवान, मरंगा थानाध्यक्ष एसके सुधांशु, मधुबनी टीओपी प्रभारी मुकेश मंडल, मुफस्सिल थानाध्यक्ष केके मजूमदार मुख्य रुप से उपस्थित थे. इधर एसपी किम शर्मा ने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले पुलिस कर्मी पुरस्कृत किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें