इससे इन दोनों का दलित प्रेम उजागर हो रहा है. श्री साधु पूर्णिया में आयोजित दलित सेना कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार नीतीश कुमार ने राज्य के दलित महादलितों को बांटने का काम किया उसी प्रकार पिछड़ा-अतिपिछड़ों को भी बांटने का काम कर रहे हैं.
28 नवंबर 14 से सम्मेलन का प्रथम चरण भोजपुर जिला से शुरू हुआ, सम्मेलन के चौथे चरण में गुरुवार को पूर्णिया में कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया. शुक्रवार को किशनगंज एवं शनिवार को अररिया में सम्मेलन का चौथे चरण का समापन होगा. उन्होंने कहा कि आनेवाले विधान सभा चुनाव में राज्य में नरेंद्र मोदी, राम विलास पासवान एवं उपेंद्र कुशवाहा की सरकार बनेगी. इस मौके पर लोजपा के जिलाध्यक्ष माधव सिंह व वैद्यनाथ सिंह आदि मौजूद थे.