रमचेलवा की गिरफ्तारी छह अक्तूबर को भवानीपुर पुलिस ने की थी. अदालत में पेशी के लिए ले जाते वक्त जब वह भाग गया था, तो धमदाहा थाना में मामला दर्ज कराया गया था. छापेमारी में भवानीपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार एवं रूपौली थानाध्यक्ष नवीन कुमार, जेएसआइ मुकेश कुमार सदल बल शामिल थे.
Advertisement
वांछित रमचेलवा गिरफ्तार,पिछले साल कोर्ट में पेशी के दौरान हुआ था फरार
रूपौली:दर्जनों मामलों में वांछित कुख्यात अपराधी रमचेलवा को उसके घर शेखपुरा से गत रात्रि गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी चार फरवरी को व्यवसायी से एक लाख पच्चीस हजार रुपये लूटने की घटना के बाद छापामारी कर रही भवानीपुर एवं रूपौली पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा की गयी. गौरतलब है कि रमचेलवा छह अक्तूबर 2014 […]
रूपौली:दर्जनों मामलों में वांछित कुख्यात अपराधी रमचेलवा को उसके घर शेखपुरा से गत रात्रि गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी चार फरवरी को व्यवसायी से एक लाख पच्चीस हजार रुपये लूटने की घटना के बाद छापामारी कर रही भवानीपुर एवं रूपौली पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा की गयी.
गौरतलब है कि रमचेलवा छह अक्तूबर 2014 को कोर्ट में पेशी के लिए ले जाने के क्रम में विशनपुर के पास दो चौकीदार को पटक कर फरार हो गया था. धमदाहा एएसपी दिलनवाज अहमद ने कहा कि रमचेलवा की तलाश में पुलिस पिछले छह महीने से लगी थी. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार रमचेलवा के विरुद्ध भवानीपुर, रूपौली, टीकापट्टी, पोठिया, फलका, धमदाहा एवं अकबरपुर थाना में लूट एवं छिनतई के मामले में मामले दर्ज हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement