पूर्णिया: महादलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजनांतर्गत नवसाक्षरों की प्रमाणीकरण परीक्षा जिले के सभी 14 प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में संपन्न हुई. इसमें 17,302 नवसाक्षर शामिल हुए. इसमें महादलित 7358, अल्पसंख्यक 9249 और अतिपिछड़ा 695 थे.
परीक्षा को लेकर जिलास्तर पर एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया था. इसके प्रभारी जिला कार्यक्रम समन्वयक विजेंद्र कुमार गुप्ता थे. परीक्षा का आयोजन टोला सेवक और शिक्षा स्वयं सेवक से संबंधित विद्यालय में किया गया. परीक्षा के संचालन में विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों ने सहयोग किया.
मुख्य कार्यक्रम समन्वयक मोहन झा ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर महिलाओं की शत प्रतिशत उपस्थिति देखी गयी. उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न पंचायतों में टोला सेवक एवं शिक्षा स्वयं सेवक द्वारा संचालित केंद्रों पर कुल 17,420 नवसाक्षर महिलाओं में 17,395 ने अपना पंजीकरण करवाया. जिसमें 17,302 नवसाक्षर महिला प्रमाणीकरण परीक्षा में शामिल हुई. जिला स्तर पर व्यवस्था संचालन में लेखापाल नवल किशोर का भी सहयोग रहा.