Advertisement
चंद्र किशोर बेसुध, 48 घंटे बाद भी नहीं निकाली गयी गोली
पूर्णिया : मुन्ना मुखिया गोली कांड के 48 घंटे बीत चुके हैं. मुन्ना मुखिया के शरीर से गोली उसी दिन ऑपरेशन कर निकाल लिया गया, किंतु इस कांड के दूसरे घायल वृद्ध चंद्रकिशोर के जांघ से अब तक गोली नहीं निकाली गयी है. घायल जख्म वेदना से त्रस्त है किंतु इसकी सुधि लेने वाला कोई […]
पूर्णिया : मुन्ना मुखिया गोली कांड के 48 घंटे बीत चुके हैं. मुन्ना मुखिया के शरीर से गोली उसी दिन ऑपरेशन कर निकाल लिया गया, किंतु इस कांड के दूसरे घायल वृद्ध चंद्रकिशोर के जांघ से अब तक गोली नहीं निकाली गयी है.
घायल जख्म वेदना से त्रस्त है किंतु इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. वह अब भी आपातकालीन वार्ड के बेड पर तड़प रहा है.
गौरतलब है कि मंगल वार की शाम वार्ड पार्षद मुन्ना उर्फ सोहैल आलम को अपराधियों ने सरेशाम गोली मारा था. जिसमें एक गोली पास ही ताश खेल रहे स्थानीय निवासी चंद्रकिशोर राय को लगी थी. घटना के बाद आनन फानन में सदर अस्पताल में ऑपरेशन कर मुन्ना मुखिया की लोअर चेस्ट में लगी गोली निकाल ली गयी थी किंतु इसी घटना के दूसरे घायल चंद्र किशोर राय के दाहिने जांघ के काछ में लगी गोली अब तक नहीं निकाली गयी है.
परिजनों को आशंका है कि गोली का जहर कहीं पूरे शरीर में न फैल जाये.इस बाबत अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एमएम वसीम ने बताया कि मरीज सामान्य स्थिति में है.ऐसे मामले में जहर फैलने की संभावना भी कम ही रहती है.ऐसे में हम लोग वेट एड वाच की स्थिति में रह कर गोली निकाल लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement