Advertisement
पूर्णिया आइएमए ने ली आलोक के इलाज की जिम्मेवारी
पूर्णिया : जिंदगी की जंग लड़ रहे मासूम आलोक की मदद को आइएमए आगे आया है. प्रभात खबर में लगातार छप रहे खबर के आलोक में पूर्णिया आइएमए अध्यक्ष डॉ एके गुप्ता ने आलोक के माता-पिता को नगद दस हजार रुपये का आर्थिक मदद दिया है. साथ ही आइएमए ने आलोक के चिकित्सा में सहयोग […]
पूर्णिया : जिंदगी की जंग लड़ रहे मासूम आलोक की मदद को आइएमए आगे आया है. प्रभात खबर में लगातार छप रहे खबर के आलोक में पूर्णिया आइएमए अध्यक्ष डॉ एके गुप्ता ने आलोक के माता-पिता को नगद दस हजार रुपये का आर्थिक मदद दिया है.
साथ ही आइएमए ने आलोक के चिकित्सा में सहयोग की जिम्मेवारी भी ली है. आइएमए के इस सहयोग से उसके माता-पिता व परिजन खुश हैं.
हर संभव मदद को तैयार : बुधवार को आइएमए अध्यक्ष डॉ एके गुप्ता ने आलोक की माता सुलेखा देवी व पिता संजीव सिंह को अपने नर्सिग होम में बुला कर आइएमए की ओर से आलोक के दूध, दवा आदि के खर्च के लिए नकद दस हजार रुपये प्रदान किया. इस मौके पर डॉ गुप्ता ने पीड़ित बच्चे के माता-पिता को आश्वासन दिया कि आलोक के जिंदगी के जंग लड़ने के लिए पूर्णिया आइएमए साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि आइएमए इस मासूम की जान बचाने में हर संभव मदद को तैयार है. डॉ गुप्ता ने बताया कि पटना स्थित आस्था लोक अस्पताल को बच्चे के इलाज में यदि कोई सहयोग की आवश्यकता पड़ी तो आइएमए मदद करने को तैयार है.
माता-पिता ने किया आभार प्रकट
आर्थिक संकट से जूझ रहे आलोक के माता-पिता को आइएमए की ओर से मिली मदद के लिए आइएमए के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रभात खबर की मुहिम का ही परिणाम है कि आस्था लोक अस्पताल के बाद पूर्णिया आइएमए मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. इसके लिए प्रभात खबर के साथ-साथ आलोक के तमाम शुभचिंतकों का शुक्रगुजार हूं. आलोक के माता-पिता अब पूरी तरह से आश्वस्त हो चुके हैं कि आलोक जिंदगी के जंग में अकेला नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement