* प्रखंड के अलग-अलग इलाकों में हुई सड़क दुर्घटना, जाम
* घायलों में एक आठ दिन का बच्च भी शामिल
जलालगढ़ : अलग-अलग सड़क दुर्घटना में बुधवार को एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी, जबकि 10 लोग घायल हो गये. पहली घटना में जलालगढ़ से पूर्णिया जा रहा ऑटो (बीआर 11 डी 2237) पुरानी सीमा पेपर मिल के पास अनियंत्रित हो कर पलट गया. इसमें आठ यात्रियों समेत एक आठ दिन का बच्च भी घायल हो गया. बच्चे को कमर में गंभीर चोट लगी है.
घटना की सूचना पा कर जलालगढ़ थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह सदल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को जलालगढ़ पीएचसी लाया. घायलों में सधवैली गढ़बनैली की बीबी खातून (50 वर्ष), मो नज्जम (32 वर्ष), अफसाना खातून व इनका आठ दिन का पुत्र इख्तियार, पोड़ा रामदैली की रोशनी, शेख हबीब (60 वर्ष), गर्भवती मुन्नी खातून, धनगामा के मो नज्जू (55 वर्ष) और सरोचिया के दिनेश रजक आदि शामिल हैं.
घायलों में बीबी खातून, आठ दिन का बच्च इख्तियार, मुन्नी खातून, शेख हबीब और दिनेश रजक को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया गया, जबकि बीबी खातून ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. डॉ भीमलाल, डॉ गौतम प्रसाद, डॉ सुलोचना कुमारी, डॉ नवनीत ने घायलों का इलाज किया.
दूसरी घटना में जलालगढ़ बाजार रेलवे गुमटी से उत्तर दिशा में महलगांव थाना उदाहाट निवासी मुकेश कुमार राम (25 वर्ष) ट्रेन से गिर कर घायल हो गया. बताया जाता है कि वह ट्रेन की गेट पर बैठा था. इस दौरान उसकी आंख लग गयी और वह गिर गया. मुकेश को सिर, हाथ व पैर में गंभीर चोट आयी है. उसे जलालगढ़ पीएचसी में भरती कराया गया है.
इधर, एनएच 57 स्थित जलालगढ़ बस स्टैंड से दक्षित-पूरब लिंक पर बीआर 11 जी 3929 नंबर का ट्रक पलट गया. इस घटना में ट्रक के मालिक सत्यदेव मंडल को गंभीर चोट आयी है. उन्हें पूर्णिया सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. बताया जाता है कि ट्रक का चक्का भ्रष्ट कर गया था, जिस कारण वह असंतुलित हो कर रेलिंग से टकरा कर पलट गया. ट्रक पलट जाने के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया है. खबर लिखे जाने तक ट्रक को उक्त मार्ग से हटाया नहीं जा सका था. उक्त ट्रक सुपौल से कबाड़ी का सामान लेकर पूर्णिया आ रहा था.