23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 लाख के मोबाइल की चोरी

मशहूर रही है दुकान बताया जाता है कि वर्षो पुराने नोकिया के शो-रूम में नोकिया के सभी सेटों के लिए यह दुकान मशहूर रही है. शो-रूम के मालिक प्रमोद मिश्र की मानें तो चोरों ने नोकिया के 5-45 लेटेस्ट मॉडल से लेकर 105-830 तक का मॉडल तथा लुमिया के कई रेंज के भारी स्टॉक उड़ा […]

मशहूर रही है दुकान
बताया जाता है कि वर्षो पुराने नोकिया के शो-रूम में नोकिया के सभी सेटों के लिए यह दुकान मशहूर रही है. शो-रूम के मालिक प्रमोद मिश्र की मानें तो चोरों ने नोकिया के 5-45 लेटेस्ट मॉडल से लेकर 105-830 तक का मॉडल तथा लुमिया के कई रेंज के भारी स्टॉक उड़ा लिये.
उन्होंने बताया कि चोरों ने चाजर्र, बैटरी तथा एलसीडी, टीवी सहित पिछले चार दिनों के काउंटर बिक्री के करीब 36 हजार रुपया नगद कैश जो दुकान के काउन्टर में थे, उसे भी चोरी कर लिया. घटना की सूचना के बाद सहायक खजांची थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का मुआयना किया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. शो-रूम के मालिक प्रमोद मिश्र की मानें तो चोरों ने तकरीबन 16 लाख से अधिक का मोबाइल सेट, बैट्री, चाजर्र एवं अन्य सामान चोरी किया है.
शहर में चोरों का खौफ
पुलिस मुख्यालय से महज ढाई सौ मीटर दूर व बहुचर्चित सिनेमा हॉल से महज 50 मीटर तथा ट्रैफिक चेक पोस्ट से तकरीबन 50 मीटर की दूरी पर चोरों द्वारा इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने और सुरक्षित अंजाम देकर चले जाने को लेकर शहर में चर्चा का बाजार गरम है, वहीं लोग चोरों से खौफजदा हैं.
गली के सहारे मारी सेंध
नोकिया का यह शो-रूम जहां चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया वहां लगभग दो से ढ़ाई फीट की एक गली है. चोरों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में गली में घुस कर नोकिया शो-रूम के दीवार को काट इस घटना को अंजाम दिया.
उठ रहे हैं सवाल
सोमवार को शहर में हर तरफ बस यही चर्चा थी कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पिछले दिनों ही पुलिस कप्तान ने शहर को कई जोन में बांट कर पुलिस गश्त बढ़ायी थी. अलबत्ता एक तरफ जहां लोग पुलिस चौकसी को लेकर निश्चिंत थे वहीं बीच बाजार और देर रात तक चहल-पहल रहने वाले जगह पर हुई इस घटना पर लोग सवाल खड़े करने लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें