7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरप्रांतीय वाहन चोर गिरोह के दो गिरफ्तार

पूर्णिया : पूर्णिया पुलिस ने अंतरप्रांतीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों की गिरफ्तारी से चार पहिया वाहन चोरी करने वाले एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश होने की संभावना है. इस संबंध में पूर्णिया के पुलिस इंस्पेक्टर शिवध्वजा राम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बनमनखी का पंकज श्रीवास्तव […]

पूर्णिया : पूर्णिया पुलिस ने अंतरप्रांतीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों की गिरफ्तारी से चार पहिया वाहन चोरी करने वाले एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश होने की संभावना है.

इस संबंध में पूर्णिया के पुलिस इंस्पेक्टर शिवध्वजा राम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में बनमनखी का पंकज श्रीवास्तव व मरंगा का दीपक दास शामिल है. दोनों वाहन चोरी में रेकी का काम करता है. उन्होंने बताया कि बीते 26 जून को मरंगा थाना क्षेत्र के पोलिटेकनिक चौक से रविरंजन कुमार की सफारी गाड़ी चोरी हो गयी थी. रविरंजन ने इस बाबत मरंगा थाना में एक मामला दर्ज कराया था. चोरी गयी उक्त गाड़ी की तलाश व कांड के उद्भेदन के लिए टीम गठित की गयी थी.

टीम में मरंगा थानाध्यक्ष एसके सुधांशु, सदर थानाध्यक्ष महफूज आलम, बायसी थानाध्यक्ष राजीव कुमार व मरंगा थाना के अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार शामिल थे. उक्त टीम द्वारा पता लगाया गया कि पूर्णिया जिला में चार पहिया वाहन चोरी का एक संगठित गिरोह सक्रिय है. जिनके द्वारा वाहन चोरी कर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी भेज दिया जाता था.

उन्होंने बताया कि इस गिरोह का खुलासा होते ही उक्त दोनों के नाम सामने आये हैं. दोनों ने अपराध कबूल किया है. उन्होंने अपनी स्वीकारोक्ति बयान में कई लोगों का नाम बताया है, जिस पर पुलिस अनुसंधान कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें