* शहर के अधिकांश स्ट्रीट लाइट खराब, शाम होते ही चौक-चौराहों पर छा जाता है अंधेरा
।। प्रशांत चौधरी ।।
पूर्णिया : इन दिनों शहर अंधेरे की आगोश में है. शहर के अधिकांश स्ट्रीट लाइट खराब हैं. शाम होते ही आरएन साह चौक, गिरजा चौक, लाइन बाजार चौक, मधुबनी बाजार चौक, भट्ठा बाजार, खुश्कीबाग, गुलाबबाग, नगर निगम चौक आदि जगहों पर अंधेरा छा जाता है.
शहर में लगाये गये 2860 स्ट्रीट लाइट में एक हजार से अधिक स्ट्रीट लाइट खराब हो गये हैं. नगर निगम द्वारा शहर में स्ट्रीट लाइट लगाने में अब तक 10 करोड़ से भी अधिक खर्च किया जा चुका है. जिसमें विभिन्न सड़कों एवं मुहल्लों में 520 सोडियम लाइट एवं 2350 सीएफएल लाइट लगाये गये हैं.
एक सोडियम लाइट की खरीद छह हजार छह सौ रुपये आती है. वहीं एक सीएफएल की कीमत तीन हजार दो सौ रुपये है. शहर के सभी 46 वार्डो में स्ट्रीट लाइट नगर निगम द्वारा लगाने और उसके रखरखाव की व्यवस्था है. परंतु कुछ भी खराब हो जाने के बाद उसे बदलना नगर निगम अपनी जिम्मेदारी नहीं समझती. जिससे थोड़े से खराबी हो जाने के बाद वह स्ट्रीट लाइट कबाड़ खाना की वस्तु बन जाती है.
नगर निगम में लगाये गये स्ट्रीट लाइटों के रखरखाव की कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है. जिससे शहर के तमाम सड़कों एवं मुहल्लों के गलियों का नजारा एक सा हो जाता है. जबकि पिछले वर्ष नगर निगम द्वारा प्रत्येक वार्ड में 20-20 स्ट्रीट लाइटें लगायी गयी है.
हालांकि समय-समय पर वार्डो में स्ट्रीट लाइटें लगायी जाती है परंतु गुणवत्ता अच्छी नहीं होने से जल्द खराब हो जाती है. शहर के अधिकांश सड़कों पर अंधेरा छा जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. खासकर पैदल यात्री, रिक्शा व साइकिल सवारों को अंधेरे में दूरी तय करनी पड़ती है. नगर निगम द्वारा किया गया दावा हवा-हवाई साबित हुआ है.
* खराब हुए स्ट्रीट लाइटों को रिपेयर किया जा रहा है. हालांकि बरसात में थोड़ी परेशानी हो रही है फिर जल्द ही काम पूरा कर लिया जायेगा.
कनीज रजा, मेयर, नगर निगम पूर्णिया