पूर्णिया/डगरूआ : डगरूआ थाना क्षेत्र के सलामी चौक स्थित बैरियर के समीप रविवार को मोटरसाइकिल एवं मारुति की आमने-सामने हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक की शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया है.
बताया जा रहा है कि डगरूआ के सलामी चौक स्थित बैरियर के पास रविवार की दोपहर रोड क्रॉस कर रहे दो बाइक सवार को बायसी से पूर्णिया की ओर तेज रफ्तार से आ रहे मारुति कार ने टक्कर मार दी. घटना में बाइक सवार दोनों लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में एक ही पहचान डगरूआ थाना क्षेत्र के महलबाड़ी गांव निवासी ज्ञानचंद मंडल के पुत्र संजय कुमार मंडल (28) के रूप में की गयी है.
* 24 दिन पूर्व हुई थी संजय की शादी
मृतक संजय की शादी गत 17 मई को धमदाहा के नेहरू चौक निवासी गजेंद्र मंडल की पुत्री से हुई थी. मृतक संजय को दहेज में स्पलेंडर प्रो बाइक मिली थी.उसी बाइक में नंबर लिखाने की बात कह कर वह घर से अकेले निकला था. उसके साथ मृत अज्ञात युवक कौन है पहचान नहीं हो रही है.
थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि रविवार की देर संध्या तक अज्ञात मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है. उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि शायद रास्ते में किसी ने संजय से लिफ्ट लिया होगा. इधर घटना की सूचना पर मृतक के परिजन भी वहां पहुंचे.