23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इधर, शाम में मौसम के तेवर नरम झमाझम बारिश से लोगों को राहत

तीन दिनों की भीषण गर्मी से झमाझम बारिश ने दी राहत मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आज भी होगी झमाझम बारिश पूर्णिया : देह को झुलसा देने वाली दिन भर की तपिश के बाद आखिरकार शाम में मौसम के तेवर नरम हुए और झमाझम बारिश हुई. तीन दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी को लेकर इतनी […]

तीन दिनों की भीषण गर्मी से झमाझम बारिश ने दी राहत

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आज भी होगी झमाझम बारिश
पूर्णिया : देह को झुलसा देने वाली दिन भर की तपिश के बाद आखिरकार शाम में मौसम के तेवर नरम हुए और झमाझम बारिश हुई. तीन दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी को लेकर इतनी बेचैनी थी कि बारिश शुरू होते ही कई लोग सड़क और घरों की छतों पर आ गये और झमाझम बारिश का जमकर लुत्फ उठाया. बारिश होने के कारण लोगों को काफी राहत मिली.
दरअसल, गुरुवार की सुबह गुरुवार की सुबह सूर्योदय के साथ ही इस बात का एहसास हो गया था कि आसमान से आग बरसने वाली है. दस बजते बजते धूप इतनी कड़ी और तीखी हो गयी कि घर से बाहर निकलने का साहस कई लोग नहीं जुटा सके. मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार को ग्यारह बजे तक 34 डिसे. तक तापमान रिकॉर्ड किया गया था पर इसकी फीलिंग 40 डिसे. से कम नहीं थी. करीब चार बजे से मौसम ने रंग बदलना शुरू किया. आसमान में बादल छा गये पर उमस कम होने की बजाय बढ़ती गई.
मगर पांच बजे के बाद जब गरज के साथ छींटे पड़ने लगे तो लोगों ने राहत की सांस ली. हालांकि बारिश अभी लगाता हो रही है पर प्यासी धरती को और बारिश की जरूरत महसूस की जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दिन यानी शुक्रवार को भी झमाझम बारिश की संभावना जतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें