पूर्णिया. यूको बैंक चोरीकांड में संलिप्त तीन चोरों को पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चोरों के पास से चोरी के लाखों के गहने भी बरामद किये गये हैं. एसपी के निर्देश पर कांड के उद्भेदन के लिए एसआईटी गठित की गयी. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार चोरों ने बैंक चोरीकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एसपी ने बताया कि यूको बैंक चोरीकांड में साहेबगंज के चर्चित चोर हसन चिकना की संलिप्तता नहीं पायी गयी है.
बीते 28 अप्रैल कीरात को पूर्णिया के यूको बैंक में चोरी हुई, जबकि इसी घटना के एक दिन बाद इलाहाबाद के सिविल लाइन यूको बैंक शाखा में चोरी हुई थी. इलाहाबाद पुलिस हसन चिकना को ढूंढ़ते हुए दो सप्ताह पूर्व साहेबगंज पहुंची थी. इलाहाबाद पुलिस के अनुसार सिविल लाइन यूको बैंक शाखा के चोरी कांड में हसन चिकना व उनके गिरोह की संलिप्तता के प्रमाण मिले थे.