14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग की भेंट चढ़ा 45 हजार नकद

पूर्णियाः शहर के रामनगर में सोमवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गयी. इस घटना में एक ही परिवार के चार घर सहित पैंतालीस हजार रुपये नकद भी आग की भेंट चढ़ गयी. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस घटना में कम से कम पांच लाख की क्षति का […]

पूर्णियाः शहर के रामनगर में सोमवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गयी. इस घटना में एक ही परिवार के चार घर सहित पैंतालीस हजार रुपये नकद भी आग की भेंट चढ़ गयी. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस घटना में कम से कम पांच लाख की क्षति का अनुमान है. अगलगी में रामनगर मुहल्ले के रामधारी पंडित के पुत्र शंभु पंडित, संजय पंडित, विजय पंडित एवं जय कुमार पंडित का घर स्वाहा हो गया.

देखते ही देखते आग की लपटें काफी तेज हो गयी. कुछ ही देर में आग ने चारों परिवारों के घरों को लील लिया. अगलगी में घर का सारा सामान जल गया. जिसमें कपड़े,वर्तन, अनाज,टीवी, फर्नीचर सहित तमाम सामान जल गये. घटना की सूचना मिलते ही दमकल भी मौके पर पहुंच गयी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

पीड़ित परिवार के सदस्यों ने बताया कि अगलगी में पैंतालीस हजार नकद भी आग की भेंट चढ़ गयी. सूचना मिलते ही पूर्णिया नवनिर्माण मंच के अध्यक्ष शंकर कुशवाहा, युवा शक्ति के नेता पवन राय,कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंदु सिन्हा मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया. शंकर कुशवाहा एवं पवन राय ने अपने-अपने स्तर से भी मदद करने का आश्वासन दिया. दूसरी ओर सूचना मिलते ही मरंगा थाना से पुलिस एवं केनगर प्रखंड मुख्यालय से सीओ विनोद कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर क्षति का आकलन करने में जुटे गये हैं. सीओ विनोद कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवारों को यथासंभव सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें